श्रीडूंगरगढ़ टुडे 2 अक्टूबर 2025
जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से उनके आवास पर विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाना, माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री शर्मा ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर तक पहुंचाने के लिए सभी को अंत्योदय की भावना से कार्य करने की सीख दी। उन्होंने सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय योगदान देने का आह्वान करते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य है, जन-जन तक विकास और अवसर पहुंचाना।






