श्रीडूंगरगढ़ टुडे 3 अक्टूबर 2025
जयपुर नेशनल हाईवे पर देर रात एक सड़क हादसा हो गया गांव सातलेरा से 2 किलोमीटर दूर श्रीडूंगरगढ़ की तरफ राजू होटल के पास एक खराब ट्रक के पीछे एक कार रुकी हुई थी इस दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार दोनो ट्रकों के बीच बुरी तरह फस कर चकनाचूर हो गई। कार बीकानेर सवार बीकानेर निवासी थे
हादसे में बीकानेर के गंगाशहर निवासी 52 वर्षीय शिवकुमार ब्राह्मण, उनकी पत्नी विमला देवी व 88 वर्षीय गंगा देवी पत्नी पूनमचंद ब्राम्हण घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही डॉ एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर तरस टीम मौके पर पहुंची व घायलों को उपजिला अस्पताल पहुंचाया प्राथमिक उपचार के बाद विमला देवी को गंभीर हालत में बीकानेर रेफर किया गया।
हादसे ली सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और रास्ता सुचारु कर कार्यवाही शुरू की।

