श्रीडूंगरगढ़ टुडे 3 अक्टूबर 2025
अणुव्रत सप्ताह का तीसरा दिन सांप्रदायिक सौहार्द दिवस बड़े ही उत्साह और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नवकार महामंत्र के सामूहिक उच्चारण से हुआ। तत्पश्चात प्रभारी श्रीमती अंजू देवी पारख ने मंगलाचरण प्रस्तुत कर वातावरण को और भी मंगलमय बना दिया।
मुख्य प्रवचन में साध्वी श्री संगीतश्री जी ने स्वार्थ दिवस का भाव स्पष्ट करते हुए कहा कि “समाज की उन्नति तभी संभव है जब हम सब एक साथ मिल-जुलकर प्रेम और सौहार्द से रहें।”
इस अवसर पर तेरापंथी सभा से विजयराज सेठिया, महिला मंडल से मधु झाबक तथा तेयुप से चमन श्रीमाल ने अपने विचार रखते हुए सांप्रदायिक सौहार्द की महत्ता को रेखांकित किया एवं संकल्प दिलाया कि हम सब आपस में एक दूसरे का सम्मान करेंगे व प्रेम और का वातावरण बनाएंगे।
साथ ही सह प्रभारी विमल भाटी ने कहा हमें इसकी शुरुआत स्वयं के घर से,समाज से, गांव से करनी होगी श्याम आर्य (सामाजिक कार्यकर्ता, धीरदेसर चोटियांन) ने भी अपने उद्बोधन में सौहार्दपूर्ण समाज निर्माण पर विशेष प्रकाश डाला एवं सभी को प्रेरित किया कि हम सब
नशामुक्त रहे,तभी सौहार्द का वातावरण बनेगा।
अल्ताफ रजा (इमाम हुसैन फिक्र-ए-मिल्लत) तथा कन्हैयालाल सारस्वत (कृषि अधिकारी) ने भी अपने विचार व्यक्त कर सांप्रदायिक एकता को मजबूती करने का संदेश दिया।
अंत में साध्वी श्री संगीतश्री जी एवं साध्वी डॉ परमप्रभा जी ने कहानियों और गीत के माध्यम से सभी को प्रेरित किया, एवं बताया आचार्य तुलसी, महाप्रज्ञ एवं महाश्रमण जी ने इसको जन जन तक पहुंचाया है।
कार्यक्रम ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत दुपट्टा पहनाकर किया गया, एवं अध्यक्ष सुमति पारख, मंत्री एडवोकेट रणवीर खींची, उपाध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का एवं कुशल संचालन के. एल जैन ने किया।
कार्यक्रम में अणुव्रत समिति से विशाल स्वामी, शुभकरण पारीक,मुकेश स्वामी,अशोक झाबक सहित विभिन्न संघीय संस्थाओ के प्रतिनिधि सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
समिति की बताया कि 04 अक्टूबर को पर्यावरण दिवस व 05 अक्टूबर को नशामुक्ति दिवस मनाया जाएगा।


