श्रीडूंगरगढ़ टुडे 4 अक्टूबर 2025
1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कौशल दीक्षात समारोह में युवाओं से जुड़ी 62 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं की शुरुआत की। इस कार्यक्रम से बिहार समेत देशभर की 200 आईटीआई के छात्र भी जुड़े
2 पीएम मोदी ने कहा कि आज का समारोह इस बात का प्रतीक है कि आज का भारत कौशल को कितनी प्राथमिकता देता है.आज देशभर के नौजवानों को शिक्षा और कौशल विकास की दो बड़ी योजनाएं लॉन्च हुई हैं.इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आने के बाद 5 हजार नई ITI देश में बनाई गई हैं।
3 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “इस कार्यक्रम के माध्यम से बिहार के हजारों युवा हमसे जुड़े हैं। इस पीढ़ी को शायद अंदाज़ा नहीं होगा कि ढाई दशक पहले बिहार की शिक्षा व्यवस्था कितनी जर्जर थी। न ईमानदारी से स्कूल खुलते थे, न ही भर्तियां होती थीं। कौन सा माता-पिता नहीं चाहेगा कि उसका बच्चा यहां पढ़े और आगे बढ़े? लेकिन मजबूरी में लाखों बच्चे बिहार छोड़कर वाराणसी, दिल्ली और मुंबई जाने को मजबूर हुए।
4 पीएम मोदी ने कहा सौभाग्य से बिहार की जनता ने नीतीश कुमार को सरकार की ज़िम्मेदारी सौंपी, और हम सब गवाह हैं कि कैसे पूरी NDA टीम ने मिलकर बिगड़ी हुई व्यवस्था को पटरी पर लाया… मुझे खुशी है कि आज के कौशल दीक्षांत समारोह में बिहार को एक नया कौशल विश्वविद्यालय मिला है। नीतीश कुमार की सरकार ने इस विश्वविद्यालय का नाम भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के नाम पर रखा है…”
5 मुख्य चुनाव आयुक्त बैक-टू-बैक कर रहे बैठक, कल फाइनल रिव्यू के बाद हो सकता है बिहार में चुनाव की डेट का एलान
6 BJP-RJD की मांग-2 फेज में चुनाव हो, JDU बोली- एक चरण में कराएं, दिलीप जायसवाल ने CEC से कहा- बुर्के वाली महिलाओं की जांच हो
7 पीएम मोदी ने गाजा में ट्रंप के शांति प्रयासों को सराहा, कहा- भारत हर कोशिश का समर्थन करेगा
8 अमित शाह के करीबी जगदीश विश्वकर्मा बने गुजरात BJP के नए अध्यक्ष; पार्टी ने किया आधिकारिक ऐलान
9 राजस्थान के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व सांसद रामेश्वर लाल डूडी का 62 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वे लंबे समय से कोमा में थे और करीब दो साल से इलाज चल रहा था। उनके निधन की खबर से पूरे राज्य में शोक की लहर है।
10 ‘राहुल वैसे ही बोल रहे जैसे मलेशिया से जाकिर नाइक, कनाडा से पन्नू बोलता है’, कांग्रेस नेता पर निशिकांत का तीखा हमला
11 तमिलनाडु के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने कोल्ड्रिफ सिरप पर तत्काल प्रभाव से बैन (Coldrif Syrup Ban) लगा दिया है। इस सिरप पर पाबंदी लगाते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सख्त चेतावनी जारी की है।सीएम मोहन यादव का कहना है कि दोषियों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा। सिरप के अलावा कंपनी के सभी प्रोडक्ट को मध्य प्रदेश में बैन कर दिया गया है।
12 बॉम्बे हाईकोर्ट ने निचली अदालत के दो जज बर्खास्त किए, एक रिश्वत लेने का दोषी, दूसरा जांच में जब्त ड्रग्स का इस्तेमाल कर रहा था
13 चेक अब एक दिन में क्लियर होगा, आज से RBI का नया क्लियरेंस सिस्टम लागू, पहले 2 दिन लगते थे
14 महाराष्ट्र में साइक्लोन शक्ति का अलर्ट, 65kmph की रफ्तार से हवा चलेगी; आंध्र में बारिश से 4, ओडिशा में लैंडस्लाइड से 2 की मौत
15 भारत ने अहमदाबाद टेस्ट पारी और 140 रन से जीता, वेस्टइंडीज दूसरी पारी में 146 रन पर ऑलआउट, जडेजा ने बल्ले के बाद गेंद से भी लूटी महफिल,जडेजा ने 4 विकेट झटके
16 ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान, रोहित की जगह गिल को मिली वनडे टीम की कमान
17 इस हफ्ते सोने-चांदी में रही तेजी, सोना ₹3,692 बढ़कर ₹1.17 लाख पर पहुंचा, चांदी ₹7,510 महंगी होकर ₹1.46 लाख किलो बिक रही
===============================