Menu
कोटासर श्री करणी गोशाला में दीपावाली के पर्व पर दानदाताओं ने गौ सेवा कर मनाया दीपोत्सव का त्योंहार।  |  गांव ऊपनी में ग्रामीणों की अनूठी पहल, सामाजिक सुधार का लिया संकल्प  |  सुरजनसर में झोंपडिय़ों में लगी आग, पांच पशु जिंदा जले, दो परिवारों का भारी नुकसान  |  शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ  |  ग्राम साँवतसर के प्रदीप बिश्नोई का सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर पद पर चयन, गांव में खुशी की लहर  | 

पीएम श्री विद्यालय में ‘साइबर थ्रेड्स सिक्योरिटी अवेयरनेस’ कार्यशाला साइबर सिक्योरिटी के बारे में दी विस्तृत जानकारी,315 विद्यार्थी हुए शामिल

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 4 अक्टूबर 2025

कस्बे के ताल मैदान स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को यूथ एवं इको क्लब की ओर से ‘साइबर थ्रेड्स सिक्योरिटी अवेयरनेस एंड साइबर हाइजीन’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई।कार्यशाला में सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कम्प्यूटिंग (CDAC) के मनोनीत साइबर एम्बेसडर एवं शिक्षा निदेशालय के पूर्व सहायक निदेशक पल्लव मुखर्जी ने विद्यार्थियों को साइबर अपराधों से बचाव के तरीके बताए। उन्होंने फिशिंग, पहचान चोरी, रैंसमवेयर, मालवेयर, और साइबर जासूसी जैसे खतरों पर विस्तार से चर्चा की।मुखर्जी ने कहा कि साइबर अपराध की कोई भौतिक सीमा नहीं होती, और आज के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस युग में आपकी डिजिटल पहचान और फोटो पूरी तरह सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को सलाह दी कि अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें, मजबूत पासवर्ड बनाएं, सोशल मीडिया पर निजी फोटो अपलोड न करें और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में सावधानी बरतें।

उन्होंने वीडियो के माध्यम से साइबर ठगी के उदाहरण दिखाए और बताया कि घटना होने पर घबराएं नहीं, बल्कि साइबर हेल्पलाइन और पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि डिजिटल अरेस्टिंग जैसी कोई व्यवस्था अभी लागू नहीं है, इसलिए जागरूकता ही सबसे बड़ा बचाव है।

कार्यशाला भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, नेशनल इंफॉर्मेशन सेंटर (NIC) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT)  के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुई। यूथ एवं इको क्लब प्रभारी डॉ. राधाकिशन सोनी ने भी विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी।

अंत में आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 30 विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य ममता गोयल, पल्लव मुखर्जी का अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में  उप प्राचार्य बालाराम मेघवाल, दीपक चौधरी, सोमेंद्र बैंस विमला, भंवरलाल स्वामी, शुभकरण बिस्सू, सुखाराम रैगर, पंकज गौड़, केशव आसोपा सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।कार्यशाला में कुल 315 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब