श्रीडूंगरगढ़ टुडे 4 अक्टुबर 2025
अणुव्रत समिति द्वारा देश भर में आयोजित किए जा रहे अणुव्रत उदबोधन सप्ताह के चौथे दिन शनिवार को पर्यावरण शुद्धि दिवस मनाया गया। इस मौके पर नेशनल हाईवे से कालू रोड़ की और मुडने वाले मोड पर स्थित आचार्यश्री तुलसी सर्किल पर पौधारोपण किया गया एवं इन्हें पेड़ बनाने का संकल्प लिया गया। पौधारोपण के दौरान अतिथि रूप में नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा एवं कार्यवाहक ईओ तहसीलदार श्रीवर्धन शर्मा ने पर्यावरण संरक्षण को वर्तमान समय की सबसे बड़ी आवश्यकता जताई। अतिथियों ने आचार्यश्री तुलसी द्वारा दशकों पहले पर्यावरण संरक्षण के विचार को प्रतिपादित करने को उनकी दूरदृष्टी बताया। पर्यावरण शुद्धि दिवस प्रभारी एवं अणुव्रत समिति के उपमंत्री संजय पारीक ने बताया कि अतिथियों सहित समिति उपाध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी, मनोज गुंसाई, परामर्शक महावीर माली, कार्यसमिति सदस्य विशाल स्वामी, केएल जैन, अशोक झाबक, मुकेश स्वामी, कार्यक्रम के सहप्रभारी अशोक बैद, सामाजिक कार्यकर्ता किशोर मारू आदि मौजूद रहे एवं 11 पौधे लगा कर उन्हें पेड़ बनाने का संकल्प लिया गया। इस दौरान अणुव्रत समिति द्वारा पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा एवं ईओ श्रीवर्धन शर्मा का अणुव्रत दुपट्टा पहना कर सम्मान किया गया। अतिथियों ने भी अणुव्रत समिति की गतिविधियों की सराहना करते हुए आज के आयोजन के प्रभारी एवं सहप्रभारी का सम्मान किया। अणुव्रत उदबोधन सप्ताह के प्रभारी सत्यनारायण स्वामी ने बताया कि सप्ताह के पांचवे दिन रविवार को नशामुक्ति दिवस मनाया जाएगा।

