श्रीडूंगरगढ़ टुडे 4 अक्टूबर 2025
मनोज कुमार झंवर पुत्र दिवंगत हजारीमल झंवर निवासी कालू हाल रुड़की उत्तराखंड ने ₹5100 की राशि समर्पित कर गुड़ मिश्रित मूंग चूरी का पावन भंडारा श्री करणी गौ सेवा समिति कोटासर गौशाला में गोवंश को भोग लगाकर 51वां जन्म दिवस मनाया गोशाला कमेटी ने जन्म दिवस की बधाई देते हुए दीर्घायु कि कामना की। गौशाला प्रबंधक ने बताया कि मनोज कुमार का पूरा परिवार समर्पित भाव से गौशाला से जुड़ा है गौशाला कमेटी ने मनोज कुमार को कोटासर गौशाला में गोवंश को सेवा समर्पित कर जन्म दिवस मनाने पर झंवर का जताया आभार।



