श्रीडूंगरगढ़ टुडे 4 अक्टूबर 2025
क्षेत्र के गांव मोमासर में शनिवार सुबह शिवालय बास के माताजी मन्दिर में कन्या भोज का आयोजन किया गया जिसमें गांवो की 1171 कन्याओं को कन्या भोज करवाया गया, बालिकाओं को तिलक कर उपहार भी भी भेंट किए सैन समाज युवा मंडल अध्यक्ष मुकेश नाई ने बताया कि सैन समाज युवा मंडल के द्वारा ये आयोजन किया गया, इसमें समाज के सभी युवा, बालिका, महिलाएं ओर बुजुर्ग शामिल हुए और सहयोग किया,इस कार्यक्रम में आर्थिक सहयोग समस्त सैन समाज सहित अन्य समाज के नागरिकों का रहा। विशाल कन्या भोज आयोजन की चर्चा गांव भर में हो रही है।


