श्रीडूंगरगढ़ टुडे 4 अक्टूबर 2025
बीकानेर के शगुन पैलेस में शनिवार को सारस्वत समाज की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने की।
बैठक में जोधपुर के पूर्व महापौर घनश्याम ओझा व अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत ने समाजजनों को आगामी अंतरराष्ट्रीय सारस्वत ब्राह्मण महासम्मेलन (20-21 दिसम्बर, जोधपुर) में आमंत्रित किया।
इस अवसर पर विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा कि “समाज को शिक्षा और संगठन के माध्यम से नई दिशा देने की आवश्यकता है। युवा वर्ग यदि एकजुट होकर समाजहित में आगे आएगा तो आने वाली पीढ़ियों का भविष्य और उज्ज्वल होगा।”
वरिष्ठ समाजसेवी प्रभुदयाल सारस्वत ने कहा कि “समाज सुधार की असली शुरुआत नारी शिक्षा और नई पीढ़ी को संस्कारवान बनाने से होती है। हमें सामाजिक कुरीतियों को त्यागकर आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करना होगा।”
विश्वसारथी ट्रस्ट के संस्थापक पंकज ओझा ने कहा कि “राष्ट्र को विश्व में स्टार्टअपों का राष्ट्र की तरह पहचान मिली है समाज के युवाओं को भी राष्ट्र सेवा में स्टार्टअप के क्षेत्र में शुरुआत करनी चाहिए तभी देश आगे बढ़ेगा। हमें सेवा और सहयोग की भावना को प्राथमिकता देनी होगी व हर स्तर पर प्रतिभाओं को मंच देना चाहिए ताकि वे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना सकें।”
बैठक में कोजुराम सारस्वत ने बताया कि इस अवसर पर समाज के अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित रहे, जिनमें कैलाश ओझा, मोहित सारस्वत, सागर सारस्वत, जे.पी. तावणिया, कन्हैयालाल सारस्वत, बीरबल सारस्वत, शांतिलाल ओझा, केदार सारस्वत देवेन्द्र सारस्वत मुकेश ओझा भेराराम सारस्वत संतोषानंद महाराज सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।











