श्रीडूंगरगढ़ टुडे 4 अक्टूबर 2025
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत आज शनिवार को राउमावि कित्तासर विद्यालय में विद्यालय स्तरीय विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों ने विज्ञान और तकनीकी से संबंधित मॉडल, चार्ट और प्रायोगिक प्रदर्शन प्रस्तुत किए।
विज्ञान मेला प्रभारी शशिकला ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में विज्ञान और तकनीकी के प्रति रुचि बढ़ाना और उनकी रचनात्मक क्षमताओं को सामने लाना है। मेले के दौरान संस्था की प्रधान खुशबू सारण एवं समस्त शाला स्टाफ भी मौजूद रहे और विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की
