श्रीडूंगरगढ़ टुडे 5 अक्टूबर 2025
श्रीडूंगरगढ़ नेशनल हाइवे पर स्थित प्रसिद्ध हनुमान धोरा मंदिर प्रांगण में सोमवार व मंगलवार को दो दिवसीय शरद पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन होगा। पुजारी श्री भगवान सिखवाल ने बताया कि सोमवार रात को मंदिर परिसर में जागरण का आयोजन होगा और पंचमेवे की खीर का प्रसाद बाबा को भोग लगाया जाएगा। जागरण में गायक कलाकार सांवरमल कौशिक द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। 7 अक्टूबर, मंगलवार सुबह बाबा के विशेष श्रृंगार पूजन और अभिषेक के आयोजन संपन्न होंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में बाबा के भक्त मंदिर में दर्शन करेंगे।आयोजन को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। पुजारी परिवार में कस्बेवासियों से बाबा के महोत्सव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने की अपील की हैं।
