श्रीडूंगरगढ़ टुडे 5 अक्टूबर 2025
कस्बे के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान महाराणा प्रताप विद्यापीठ संस्थान, श्रीडूंगरगढ़ की साधारण सभा की बैठक आज रविवार को संस्थान भवन में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी ने की।
बैठक में सर्वप्रथम प्रबंधकारिणी द्वारा किए गए कार्यों की सर्वसम्मति से पुष्टि की गई। तत्पश्चात संस्थान के मंत्री जगदीश प्रसाद स्वामी ने कार्यकारिणी के कार्यकाल के दौरान किए गए सभी कार्यों सहित आय-व्यय विवरण का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसे सभा ने सर्वसम्मति से पारित किया।
इसके बाद निर्वाचन अधिकारी एवं शिक्षाविद सुशील कुमार सेरड़िया ने संस्थान के विभिन्न पदों के लिए निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ की। निर्धारित अवधि के बाद केवल तीन पदों के लिए आवेदन प्राप्त हुए-
🔹अध्यक्ष पदः श्रीगोपाल राठी
🔹उपाध्यक्ष पदः मोहनलाल सोनी (एडवोकेट)
🔹मंत्री पदः गजानंद सेवग
चूंकि इन पदों के लिए एक-एक नामांकन ही प्राप्त हुआ, इसलिए तीनों को सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किया गया। शेष पदों व कार्यकारिणी सदस्यों के चयन हेतु सभा ने अध्यक्ष और मंत्री को आम सहमति से अधिकृत किया।
बैठक के दौरान मोहनलाल सोनी और गजानंद सेवग ने संस्थान व विद्यालय के विकास हेतु कई रचनात्मक एवं सकारात्मक सुझाव भी रखे।
सभा में रामेश्वरलाल तोषनीवाल, भीकमचंद तापड़िया, निर्मल कुमार पुगलिया, संजय कुमार कर्वा, ललित बाहेती, सुरेश भादानी, रमेश कुमार बिहानी,सत्यनारायण स्वामी, जगदीश प्रसाद स्वामी, गजानंद सेवग, मोहनलाल सोनी (एडवोकेट) सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
नव निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत कर सभी ने उन्हें हार्दिक बधाई दी।
अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि नई कार्यकारिणी पूर्ण गंभीरता के साथ विद्यालय भवन निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करेगी तथा संस्थान के विकास के लिए सभी से सक्रिय सहयोग की अपेक्षा रखती है।
सभा के अंत में उन्होंने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए बैठक की कार्यवाही का समापन किया।
