श्रीडूंगरगढ़ टुडे 5 अक्टूबर 2025
अणुव्रत समिति श्रीडूंगरगढ़ द्वारा नशामुक्ति दिवस के अवसर पर ग्राम धीरदेसर चोटियांन में एक प्रेरणा दायक एवं सार्थक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एडवोकेट श्यामसुंदर आर्य ने अपने उद्बोधन में कहा उनकी कई वर्षों की मेहनत व सतत प्रयासो से अधिकतर ग्राम नशामुक्त हो चके है। और अब पूरा गांव को नशामुक्त बनाने का लक्ष्य हैं। उन्होंने कहा धैर्य और मजबूत संकल्प से सब कुछ संभव है, नशा छोड़ना भी इन्हीं दो गुणों से शुरू होता है।
उन्होंने अणुव्रत संकल्पों की व्याख्या करते हुए कहा कि समाज में बदलाव की शुरुआत व्यक्ति स्वयं से करे, और नशामुक्त समाज के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाए। तभी नशामुक्त समाज का निर्माण संभव है।
कार्यक्रम का संचालन समिति अध्यक्ष सुमति पारख के निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम प्रभारी विक्रम मालू एवं सह प्रभारी विशाल स्वामी के नेतृत्व में समिति के सदस्यों ने ग्राम में जाकर जनजागरण किया और उपस्थित ग्रामीणों को नशामुक्ति संकल्प पत्र वितरित किए।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी, शुभकरण पारीक, के.एल. जैन, अशोक झाबक, मुकेश स्वामी, दिपांशु तातेड़, चमन श्रीमाल, हेमंत पारीक, आलोक मालू,पूर्व सरपंच तिलोकाराम मेघवाल, प्रभुराम चोटिया, मोटाराम चोटिया, भागीरथ बारोटिया, गजानंद शर्मा, कृष्ण चोटिया, सांवरमल साहू, लक्ष्मण सिंह, प्रकाश श्याम सिंह, श्याम सुंदर, कालूराम चोटिया, नारायण,रामचंद्र, किशन चोटिया सहित अनेक समाजसेवी व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
सभी ने मिलकर नशामुक्त समाज निर्माण का संकल्प दोहराया तथा आगामी दिनों में इस अभियान को और अधिक व्यापक स्तर पर चलाने का निर्णय लिया।
कार्यक्रम के समापन पर अणुव्रत समिति श्रीडूंगरगढ़ की ओर से धन्यवाद ज्ञापन दिया गया तथा शहीद राकेश चोटियां की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बलिदान को नमन किया गया।
इसके बाद सभी सदस्य श्रीडूंगरगढ़ मालू भवन पहुंचे. साध्वी संगीतश्री जी और डॉ. साध्वी परमप्रभा जी ने अपने मंगल संदेश में सभी को नशामुक्त जीवन अपनाने का आह्वान किया। पश्चात मंगलपाठ सुनाया गया। जिससे उपस्थित जनों का संकल्प और भी दृढ़ हुआ।


