श्रीडूंगरगढ़ टुडे 5 अक्टूबर 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में चलाए जा रहे आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत रविवार को श्रीडूंगरगढ़ देहात ब्लॉक में कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में स्वदेशी को बढ़ावा देने और स्थानीय उत्पादों के उपयोग को प्राथमिकता देने का आह्वान किया गया।
कार्यशाला के प्रभारी ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष विनोदगिरी गुसाईं ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा, जब देश का हर नागरिक स्वदेशी उत्पादों को अपनाएगा। उन्होंने कहा कि “आत्मनिर्भर भारत का मार्ग स्वदेशी से होकर गुजरता है। हम सभी को मिलकर यह संकल्प लेना होगा कि विदेशी वस्तुओं के बजाय देशी उत्पादों को प्राथमिकता देंगे।”
देहात मंडल अध्यक्ष महेंद्रसिंह लखासर ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि स्वदेशी और आत्मनिर्भरता देश की आत्मा है। उन्होंने कहा, “आज के आर्थिक युग में हमें अपने संसाधनों, अपने उत्पादों और अपनी मेहनत पर गर्व करना चाहिए। मजबूत भारत का सपना तभी पूरा होगा, जब हम आत्मनिर्भर बनेंगे।”
कार्यशाला में झंझेऊ सरपंच भागीरथसिंह तंवर, मंडल महामंत्री नौरंगनाथ सिद्ध, राजेंद्रसिंह, उत्तमनाथ सिद्ध, दानाराम महिया, जोराराम बरोड़, सीताराम कल्याणसर, गणेशसिंह राजपुरोहित, और भगवानसिंह लखासर मौजूद रहे।
सभी कार्यकर्ताओं ने स्वदेशी अपनाने और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहयोग देने का संकल्प लिया।

