श्रीडूंगरगढ़ टुडे 5 अक्टूबर 2025
तोलियासर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता पृथ्वीसिंह राजपुरोहित ने शनिवार को जयपुर में शिव विधायक रविंद्रसिंह भाटी व हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य से मुलाकात की। पृथ्वीसिंह ने दोनों नेताओं को बताया कि पूर्व मंत्री माननीय देवी सिंह भाटी जी के नेतृत्व में गोचर ओरण संरक्षण संघ द्वारा चलाए जा रहे गोचर, ओरण और पाइतन भूमियों को बचाने के अभियान के तहत आज जयपुर में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस अवसर शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी और हवा महल विधायक बालमुकुंद आचार्य से मुलाकात कर इन भूमियों को सुरक्षित करने के समर्थन में सरकार को पत्र लिखने का आग्रह किया दोनों विधायकों ने इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि सनातन धर्म में गाय को मां का दर्जा दिया गया है और हमारे पूर्वजों ने गौ माता के विचरण तथा अन्य जीव-जंतुओं के लिए जो भूमि छोड़ी थी, उस पर अधिकार केवल गौ माता का है। उन्होंने इस अभियान को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की और हर समय संघ के साथ खड़े रहने का भी आश्वासन दिया दोनों विधायकों ने राज्य मंत्री झाबर सिंह खरा को पत्र लिखकर इन भूमियों को सुरक्षित करने का निवेदन भी किया संघ सदस्य पृथ्वीसिंह ने बताया कि इससे पहले भी बीकानेर जिले के पाँच विधायक श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी, खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास और बीकानेर पूर्व विधायक सिद्धि कुमारी — ने मंत्री झाबर सिंह खरा को पत्र लिखकर गोचर भूमियों को सुरक्षित करने की मांग की थी संघ के सभी पदाधिकारी और सदस्य लगातार विभिन्न विधायकों से संपर्क कर रहे हैं ताकि वे भी सरकार को पत्र लिखकर गोचर, ओरण और पाइतन भूमियों के संरक्षण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग करें।

