श्रीडूंगरगढ़ टुडे 5 अक्टूबर 2025
शरद पूर्णिमा के अवसर पर श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव रिड़ी से सालासर बालाजी महाराज के दर्शनार्थ पैदल यात्री संघ रवाना हुआ संघ के संचालक रामानंद भारद्वाज ने बताया कि रिड़ी के पुन्दरा बास बालाजी मन्दिर रीड़ी से सालासर बालाजी पैदल यात्री मित्र मंडल संघ 4:15 बजे बालाजी महाराज के मन्दिर में विशेष पूजा अर्चना कर धोक लगाकर बालाजी महाराज वीर बिग्गाजी महाराज के जयकारों के साथ डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए धूम-धाम से रवाना हुआ संघ ने गांव के हरिराम जी, वीर बिग्गा जी,इच्छा पूर्ण बालाजी के धोक लगाते हुए आगे बढ़ा संघ को गांव के सामाजिक कार्यकर्ता भामाशाह सत्यनारण भारद्वाज ने बालाजी महाराज की ध्वजा दिखाकर अखंड ज्योत के साथ रवाना किया। संघ रवानगी में विभिन्न प्रकार की सजीव झांकिया भी सजाई गई जो मुख्य आकर्षण केंद्र बनी संघ संचालक रामानंद ने बताया कि यात्रियों के लिए चाय नाश्ता खाने पीने रहने इत्यादि की बेहतरीन व्यवस्था की गई है।संघ रवानगी पर माहौल धार्मिक हो गया पैदल यात्री मंगलवार सुबह बाबा के दर्शन करेंगे। संघ रवानगी के दौरान , सत्यनारण भारद्वाज, रामानंद भारद्वाज, गोविंद भारद्वाज जालाराम जाखड़, ओमप्रकाश शर्मा, सीताराम शर्मा, दीनदयाल शर्मा, नानूराम जाखड़,भगवान राम जाखड़, मनोज कुमार शर्मा सीताराम शर्मा, भागीरथ भारद्वाज, पंडित नरेश सारस्वत रीङी,गोरधन नाथ बलिहारा सहित बड़े, बुजुर्ग, बच्चों महिलाओं सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने शुभकामनाएं देते हुए संघ को रवाना किया।








