श्रीडूंगरगढ़ टुडे 5 अक्टूबर 2025
सूडसर स्थित श्री हनुमान जी (बालाजी) मंदिर में शरद पूर्णिमा मेला 7 अक्टूबर, मंगलवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंदिर को आकर्षक रोशनी और फूलों से सजाया गया है।
श्री हनुमानजी मंदिर ट्रस्ट के गणेश स्वामी ने बताया कि मेले के सुचारु संचालन के लिए स्थानीय प्रशासन और रेल प्रशासन को सूचना दे दी गई है। बिजली विभाग को निर्बाध विद्युत सप्लाई के निर्देश दिए गए हैं, वहीं मुख्य रास्तों पर पैचवर्क के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग को भी कहा गया है।
मंगलवार शाम को काला गोरा ग्रुप बीकानेर के संयोजन में प्रसिद्ध कलाकार मुन्ना सरकार एंड पार्टी द्वारा बालाजी भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। रात्रि 12 बजे बालाजी महाराज को चंद्रमा की चांदनी में 11 क्विंटल खीर का प्रसाद भोग के रूप में लगाया जाएगा।
व्यवस्थाओं को लेकर रविवार शाम पुलिस चौकी सूडसर इंचार्ज श्याम की मौजूदगी में ट्रस्ट पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में तैयारियों का जायजा लिया गया और विभिन्न कार्यों की जिम्मेदारी के लिए सेवकों की नियुक्तियां की गईं।