श्रीडूंगरगढ़ टुडे 5 अक्टूबर 2025
अलसुबह नेशनल हाईवे पर गांव बिग्गा स्टैंड पर बस और बाइक की टक्कर हो गई । जिसमें बाइक सवार तीन जने घायल हो गए सूचना मिलते ही डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टीम एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को लेकर उप जिला अस्पताल पहुंची जहां से तीनों का उपचार किया गया तीनों बाइक सवार वीर बिग्गा जी स्थित मेले में आए थे और वापस अपने गांव इंदपाल सांखलान लौट रहे थे।इसी दौरान ये हादसा हो गया। घायलों की पहचान मोहन लाल पुत्र नानूराम उम्र 19 जाति मेघवाल, टीकूराम पुत्र लादूराम उम्र 25 जाति मेघवाल, नेमाराम पुत्र रामू राम उम्र 21 जाति मेघवाल निवासी इंदपालसर साखलान के रूप में हुई।




