श्रीडूंगरगढ़ टुडे 6 अक्टूबर 2025
उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट कार्यालय श्रीडूंगरगढ़ की ओर से जारी आदेश के अनुसार उपखंड स्तरीय जनसुनवाई एवं अटल जन सेवा शिविर का आयोजन 9 अक्टूबर 2025 (गुरुवार) को किया जाएगा। यह शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक पंचायत समिति, बीएलओ हॉल, श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित होगा।
उपखंड अधिकारी ने बताया कि शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे और जनता की शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा। शिविर में राजस्व, पंचायत, शिक्षा, कृषि, विद्युत, पेयजल, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास सहित सभी विभागों की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।
आमजन से अपील की गई है कि वे अपनी समस्याओं, शिकायतों एवं आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित समय पर शिविर में उपस्थित होकर लाभ उठाएं।