श्रीडूंगरगढ़ टुडे 6 अक्टूबर 2025
पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर बोलेरो गाड़ी और 14 कार्टून शराब जब्त की है। एएसआई सुरेश कुमार गुर्जर ने बताया कि रविवार देर रात गश्त के दौरान मोमासर-कुंतासर मार्ग पर बोलेरो में शराब ले जाते हुए दो युवकों को पकड़ा गया।
rफ़फ़फ़फ़फ़गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कुंतासर निवासी श्रीकृष्ण पुत्र धन्नाराम जाट और भागूराम पुत्र नेमाराम नायक के रूप में हुई है। बोलेरो से 435 पव्वे देशी शराब और 36 बोतल बीयर सहित कुल 14 कार्टून शराब बरामद की गई।