श्रीडूंगरगढ़ टुडे 7 अक्टूबर 2025
अणुव्रत समिति श्रीडूंगरगढ़ द्वारा जीवन विज्ञान दिवस का आयोजन बुधवार को मालू भवन में अत्यंत प्रेरणादायी एवं शिक्षाप्रद रूप में संपन्न हुआ। अंतिम दिवस के भव्य कार्यकम में साध्वी श्री संगीतश्रीजी,डॉ. साध्वी परमप्रभाजी एवं साध्वी का मंगल सान्निध्य रहा डॉ. साध्वी परमप्रभाजी ने विधार्थियों को ध्यान मुद्रा, महाप्राण ध्वनि, और “कान खींचो और बुद्धिमान बनो” जैसे व्यवहारिक प्रयोगों के माध्यम से एकाग्रता और सकारात्मक सोच और दैनिक जीवन के नियमों का पालन करने की प्रेरणा दी। साध्वी श्री संगीतश्रीजी ने अपनी गीतिका के माध्यम से नशामुक्त जीवन का संकल्प दिलाया, वहीं साध्वी कमलविभाजी ने अणुव्रत के नियमों के पालन की महत्ता पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में लभगभ 125 विधार्थियों को जीवन जीने की कला, गुस्सा न करना, नशामुक्त रहना, बड़ों का सम्मान करना, आध्यात्मिक से जुड़ना, प्रतिदिन प्राणायाम करना आदि का संकल्प दिलायाविद्यार्थियों ने साध्वी श्री के प्रति गीतिका के माध्यम से आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर JPS व रमन ITI कॉलेज के प्रभारी कुंभाराम घिंटाला ने सभी को अणुव्रत आंदोलन की विशेषता बताई। कार्यक्रम में बाल निकेतन स्कूल, रमन आईटीआई कॉलेज, महाराणा प्रताप स्कूल सहित अनेक शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी, शिक्षक व सम्मानजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन समिति अध्यक्ष सुमति पारख के नेतृत्व में प्रभारी कुंभाराम घिंटाला व सह प्रभारी राजीव श्रीवास्तव के उपस्थिति में हुआ। उपाध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी ने साध्वी श्री, विद्यार्थियों, शिक्षकों व अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में समिति से शुभकरण पारीक,विशाल स्वामी, मुकेश स्वामी,अशोक झाबक सहित सभी संघीय संस्थाएं के सदस्य, विभिन्न शिक्षण संस्थानों के शिक्षक, विद्यार्थी, समाजजनों की गरिमामय उपस्थिति रही।
कार्यकम का कुशल संचालन चमन श्रीमाल ने किया।

