श्रीडूंगरगढ़ टुडे 7 अक्टूबर 2025
आज सर्व समाज की ओर से नगर पालिका द्वारा अब्दुल्ला गेस्ट हाउस में आयोजित शहर चलो अभियान शिविर में बिग्गा बास क्षेत्र में श्मशान भूमि आवंटन के लिए प्रार्थना पत्र सहित ज्ञापन नगर पालिका प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि कस्बे के पश्चिम दिशा में स्थित कालू बास का मुक्ति धाम बिग्गा बास क्षेत्र से काफी दूरी पर है, जिसके कारण अंतिम संस्कार हेतु लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। इस स्थिति को देखते हुए सर्व समाज ने बिग्गा बास क्षेत्र में श्मशान भूमि आवंटित करने की मांग रखी है। ज्ञापन देने वालों में बिहारी लाल पटवारी, खयाली राम महावर, रवि कांत सैनी, हिम्मत नाथ, गोपाल सिखवाल, भगवान पुजारी, घनश्याम माली, भरत सिखवाल, विक्की सैनी लाल भार्गव, पिंटू मीना, बाबूलाल सैनी, रामा स्वामी सहित अनेक सर्व समाज के लोग उपस्थित रहे।

