श्रीडूंगरगढ़ टुडे 7 अक्टूबर 2025
उपखंड के गांव बिरमसर में जीव प्रेमीयों ने एक घायल तटीय पक्षी की जान बचाई। युवा क्रांतिकारी संगठन के सदस्य लालचन्द गोयल ने बताया की बुधवार सुबह एक तटीय पक्षी बगुला(Egret) घायल अवस्था मे मिला जिसको बिना देर किए ABVP के पुर्व नगर मंत्री लालचन्द गोयल, कालूराम खोड व उदाराम लुखा ने घायल पक्षी को राजकीय पशु चिकित्सा उदरासर लेकर गये पशु चिकित्सक डॉ लालाराम लुखा ने प्राथमिक उपचार किया इसके ततपश्चात उपचार के बाद राजकीय पशु चिकित्सालय श्रीडूंगरगढ़ लाया गया और इलाज करवाया इसके बाद युवाओं ने सह – सुरक्षित वन विभाग को सुपुर्द कर दिया लालचंद गोयल ने युवा क्रन्तिकारी संगठन के सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि पशु-पक्षीयों व वन्य जीवों की सेवा करनी चाहिए ऐसे ही जीव प्रेमी होगे तो पशु पक्षी पर्यावरण को लाभ मिलता रहेगा
इन उदाहरणों से पता चलता है कि कैसे पक्षी प्रेमी दया और करुणा से घायल पक्षियों की मदद करते हैं, जो समाज के लिए एक सकारात्मक उदाहरण है।

