श्रीडूंगरगढ़ टुडे 7 अक्टूबर 2025
श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष एंव राज्य मंत्री रामगोपाल सुथार ने आज ब्यावर में आयोजित अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा की महिला प्रकोष्ठ के ‘मातृशक्ति सम्मेलन’ में सम्मिलित होकर अपार गर्व और संतोष की क्षण बताते हुए कहा कि यह आयोजन हमारी सांस्कृतिक जड़ों, सामाजिक एकता और नारी सशक्तिकरण की जीवंत अभिव्यक्ति हैं।
सुथार ने कहा सम्मलेन में उपस्थित हर माता, बहन और बेटी की आंखों में आत्मविश्वास की चमक और समाज के प्रति समर्पण का भाव स्पष्ट दिखाई दी।
महासभा द्वारा ऐसे आयोजनों के माध्यम से महिलाओं को जो मंच, संवाद और सशक्तिकरण का अवसर मिल रहा है, वह अत्यंत सराहनीय है। जब महिलाएं जागरूक होती हैं, तो संपूर्ण समाज प्रगति की ओर अग्रसर होता है। यह सम्मेलन इसी सकारात्मक परिवर्तन का प्रतीक बनकर उभरा है।
कार्यक्रम में राजस्थान सरकार में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत, अजमेर दक्षिण विधायक अनीता भदेल, महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पंवार, अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अमराराम, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सविता शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती रेणु जांगिड़, पूर्व अध्यक्ष गजानन्द, कैलाश, संजय, महिला संघ सचिव पुष्पा जांगिड़, भाजपा प्रदेश मंत्री अजीत मांडन महासभा के पदाधिकारी,कार्यकारिणी सदस्य तथा मातृशक्ति उपस्थित रहीं ।





