श्रीडूंगरगढ़ टुडे 8 अक्टूबर 2025
अखिल भारतीय युवा नेत्री दिवंगत दुलाराम नायक (पूर्व मंत्री) की सुपौत्री ममता नायक रायसिंह नगर ने आज क्षेत्र के अनेक गांवो का दौरा कर जनसंपर्क किया धर्माराम नायक रीड़ी ने बताया कि ममता के नेतृत्व में बाधनु में एक सर्वसमाज की जनसभा भव्य आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज नशे की लत चरम पर है। हर युवा नशे की गिरफ्त में है। उन्होंने कहा आज का युवा देश का विकास है, उन्होंने ग्रमीणों व युवाओं को नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी साथ ही समाज के शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला नेत्री ने शिक्षत बनो संगठित रहो का आह्वान किया इस अवसर पर ग्रामीणों में युवा नेत्री का फूलमाला व साफा पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान मंचासीन जिलाध्यक्ष नायक समाज जन जाति संघर्ष समिति के धर्माराम नायक दिनदयाल सारस्वत रीड़ी का भी ग्रमीणों ने फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इसके बाद युबा नेत्री ने दुलचासर, सूडसर, टेऊ में जनसम्पर्क किया। कार्यक्रम में बाधनु से मामराज नायक,भंवरलाल, गिरधारी, डूंगरराम,बाबूलाल, जगदीश, भगवानाराम भूराराम, लेखराम, दुलाराम, हड़मानाराम,बद्रीराम, हीराराम, ओमप्रकाश, बुधाराम, श्रवणराम सुरजाराम, नवरत्न घिंटाला (पूर्व सरपंच) शिवलाल भाट, लखासर से उतमाराम नायक, धनसिंह, सरपंच गोरधनराम खिलेरी, चुन्नाराम नायक, मेहन्द्रसिंह, बिरमाराम, भैरुसिंह राठौड़ टीकूराम नाई, मालाराम सांसी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।







