श्रीडूंगरगढ़ टुडे 8 अक्टूबर 2025
सेरूणा थाना क्षेत्र में ट्रक चालक द्वारा पांच गायों को बेरहमी से कुचलकर मारने की घटना को लेकर बुधवार को बजरंग दल कार्यकर्ताओं में भारी रोष देखा गया बुधवार को बजरंग दल श्रीडूंगरगढ़ इकाई ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर दोषी चालक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की। प्रखंड संयोजक महेंद्र राजपूत ने बताया कि पूर्व में भी ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर सख्त कार्रवाई नहीं होने से ऐसे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना में ट्रक चालक ने न केवल निर्दोष गायों को कुचलकर मार डाला बल्कि मौके से भागने की कोशिश भी की, जिसे ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों ने पीछा कर रोक लिया। राजपूत ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन इस तरह के अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई नहीं करता, तो गौरक्षक अपने स्तर पर कदम उठाने को बाध्य होंगे। ज्ञापन के दौरान पवन व्यास, मोहित बोरड़, ओम सिंह राजपुरोहित योगेश सारस्वत, सौरभ करण जाड़ीवाल, मनीष गिरी, ओमपाल सिंह जोधासर, विष्णु नाई, किशन पूरी, गोविंद माली, गोपी मेघवाल, शुभम बोथरा, अनिल जाड़ीवाल, गौरव सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

