श्रीडूंगरगढ़ टुडे 8 अक्टूबर 2025
बीकानेर गौशाला संघ द्वारा गौशालाओं के अनुदान अन्य समस्याओं व गोचर ओरण भूमि अधिग्रहण करने के विरोध में एक बैठक स्थानीय पुन्यानंद आश्रम जैसलमेर रोड पर आयोजित की गई संतो के पावन सानिध्य में गौ माता पर पुष्प वर्षा कर बैठक को शुरू किया गया।
बीकानेर गौशाला संघ ने राज्य सरकार पर गौशालाओं को अनुदान नहीं देने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी है। संघ ने कहा कि अगर 15 अक्टूबर तक राजस्थान की समस्त गौशालाओं के खाते में अनुदान राशि नहीं आई, तो संघ के कार्यकर्ता पशुपालन विभाग के संभागीय मुख्यालय पर सामूहिक अनशन पर बैठेंगे।
संघ के अध्यक्ष सूरजमाल सिंह नीमराना ने कहा कि पिछले 11 महीने बीत जाने के बावजूद राजस्थान की लगभग 2700 गौशालाएं अनुदान से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि कुछ जिलों में तो गौशालाओं से बिल वाउचर भी नहीं मांगे गए। उन्होंने कहा, “जब राज्य सरकार के पास गौ संवर्धन निधि 2016 के अनुसार अनुदान देने के लिए राशि संचित है, फिर इसका अन्यत्र उपयोग करके गौशालाओं के साथ छल किया जा रहा है।”
संघ के महामंत्री निरंजन सोनी ने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण कई गौशालाएं अपने गोवंश को छोड़ने पर मजबूर हो रही हैं।
संघ के वरिष्ठ सदस्य धुडाराम कुलड़िया ने कहा कि अगर सरकार समय पर अनुदान का वितरण, आवेदन में सरलता और गौशालाओं का उत्पीड़न बंद नहीं करती है, तो दीपावली के बाद राज्य स्तरीय आंदोलन का शुभारंभ बीकानेर संभाग स्तर की विशाल सभा से किया जाएगा। इस सभा में संभाग के चारों जिलों के लगभग 20,000 कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे।
संघ के जगदीश सिंह राजपूरोहित ने बताया कि 7 नवंबर को बीकानेर में संभाग स्तरीय विशाल सभा आयोजित की जाएगी। इस सभा में बीकानेर सहित हनुमानगढ़, गंगानगर, चूरू व डीडवाना-कुचामन की गौशालाएं सम्मिलित होंगी। इस सभा के माध्यम से राज्य स्तरीय आंदोलन का शंखनाद किया जाएगा। इसके बाद राजस्थान के सभी सातों संभागों में बड़ी सभाएं आयोजित की जाएंगी और जनवरी 2026 के दूसरे सप्ताह में जयपुर में राज्य स्तर पर विशाल धरने का आयोजन किया जाएगा।
संघ के मालाराम सारस्वत बापेऊ ने कहा कि यदि 15 अक्टूबर तक अनुदान नहीं मिलता है तो संघ के कार्यकर्ता संभागीय मुख्यालय पर सामूहिक अनशन पर बैठेंगे। इसका पूर्ण दायित्व राज्य सरकार का होगा
बैठक में गौ ग्राम सेवा संघ के महेंद्र सिंह लखासर ने बताया कि बीकानेर विकास प्राधिकरण द्वारा जिले के 188 ग्राम और बीकानेर शहर की 40,000 बीघा भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है, जिसका संघ विरोध करता है।
सत्यनारायण स्वामी श्रीडूंगरगढ़ ने कहा कि गोचर ओरण गोवंश और अन्य जीवों के जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण हैं और उनका उपयोग बेचने के लिए नहीं होना चाहिए।
अगर सिंह कोटासर ने बताया कि पूज्य श्याम गिरी महाराज गोविंद स्वरूप महाराज, सुखदेव महाराज, संत चंद्रशेखर महाराज के पावन सानिध्य में बीकानेर जिले और आसपास की गौशालाओं के संचालक शामिल हुए। सभी ने आंदोलन का समर्थन करने और संघ के साथ मिलकर आगे आने का संकल्प लिया।
इस दौरान बीकानेर गौशाला संघ के सत्यनारायण राठी, प्रेम सिंह घूमांदा, मोहन सिंह राठौड़,अगर सिंह परिहार, देवीलाल गोदारा,भैराराम नाई, सत्यनारायण स्वामी, हनुमान सिंह ढींगसरी, प्रेम गोदारा, सुनील व्यास, अनूप गहलोत, मालाराम सारस्वत, जगदीश सिंह राजपुरोहित काशी झवर, बलदेव दास भदानी, हरिओम पुरोहित, त्रिलोक मारु, प्रकाश वेद, हनुमान सिंह भाटी, उमाशंकर सोलंकी, गोपी किशन अग्रवाल, चांदवीर सिंह, रामचंद्र व्यास, मोती सिंह राजपूरोहित, शंकर पारीक, रुपाराम सुथार, भिवराज डूडी, जुगल किशोर पारीक, भंवरलाल बिश्नोई, जेठनाथ सिद्ध,,बैरीशालसिह, महीपाल सिंह, रामेश्वरलाल गोदारा,कुशाल सिंह, प्रकाश पारिक, पन्नालाल सियाग, श्याम सुंदर पारिक, राधेश्याम शर्मा, मगाराम सियाग, पन्नालाल सियाग, रानीदानसिहं सारुंडा, भगवान राम,मोहनलाल साद, जसाराम लालासर,अजीत सिंह बिदावत, रतनलाल गहलोत सहित श्री डूंगरगढ़, श्री कोलायत, नोखा, खाजूवाला, लूणकरणसर बीकानेर तहसील व पांचू जसरासर हंदा,बाना,पूगल, बीकानेर सहित बीकानेर की 9 पंचायत समितियां के गौशाला संचालकों ने भाग लिया।
