श्रीडूंगरगढ़ टुडे 8 अक्टूबर 2025
तुलसी मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर अस्पताल, श्रीडूंगरगढ़ में गुरुवार को निःशुल्क पेट, आंत एवं लीवर रोग जांच व परामर्श शिविर आयोजित किया जाएगा।
प्रशासक सूर्यप्रकाश गांधी ने बताया कि शिविर बीकानेर के प्रख्यात गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. अनिल खत्री मरीजों का परामर्श देंगे। शिविर में पेट संबंधी बीमारी जैसे कब्ज, एसिडिटि, पेट फुलना, अपच, रक्त की उल्टी, काली लैटिन, पाइल्स, लैटिन में खून आना, पीलिया, भोजन निगलने में समस्या जैसी दिक्कतों या लीवर से जुड़ी परेशानियों से पीड़ित मरीज यहां अपनी जांच करा सकते हैं।
शिविर का समय सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक
स्थान: तुलसी मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर, श्रीडूंगरगढ़
अग्रिम पंजीकरण –सुबह 8 :30 बजे
संस्थान के अध्यक्ष भीखमचंद पुगलिया व मंत्री धर्मचंद धाड़ेवा ने रोगियों से संस्थान में आयोजित शिविर का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की अपील की है।