श्रीडूंगरगढ़ टुडे 8 अक्टूबर 2025
गांव कोटासर की श्री करणी गो सेवा समिति गौशाला में बुधवार को कोलकाता प्रवासी सत्यनारायण, अजीत कुमार सुपुत्र दिवंगत लूणकरण मूंधड़ा एवं श्रीमती कमला देवी धर्मपत्नी दिवंगत लूणकरण मूंधड़ा दुलचासर ने गौशाला पहुंचकर गौ सेवार्थ 11000रू की राशि प्रदान कर गौ सेवा के सौभाग्य प्राप्त किया। इस दौरान साथ मे पधारे हुए श्यामसुंदर बाबूलाल, गोपाल मूंधड़ा दुलचासर ने भी 5100रू की पावन राशि गौ सेवा हेतु समर्पित की गौशाला कमेटी ने मूंधड़ा परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना करते हुए आभार जताया व भामाशाह परिवार को दुपट्टा पहना कर गौशाला स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया इस दौरान भागीरथ ओझा दुलचासर भी उपस्थित रहे।

2.दुलचासर के मनोज महिया ने कोटासर की श्री करणी गौशाला में गौ सेवा कर मनाया जन्मदिवस
श्री करणी गौशाला के भामाशाह दिल्ली के युवा उद्यमी गोपाल महिया दुलचासर के सुपुत्र मनोज महीया ने गौशाला की गौ माताओं को मूंग चूरी के पावन भंडारा का भोग लगाकर जन्म दिवस मनाया गौशाला कमेटी ने मनोज महिया को जन्म दिवस की बधाई देते हुए दीर्घायु की कामना की।
