श्रीडूंगरगढ़ टुडे 8 अक्टूबर 2025
श्रीडूंगरगढ़ के सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता हरिप्रसाद सिखवाल ने कस्बें की मुख्य समस्या को लेकर नगर शहर चलो अभियान में कैंप प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द कार्य शुरू करवाने की मांग की है। सामाजिक कार्यकर्ता हरिप्रसाद सिखवाल ने बताया कि घुमचक्कर पर गोपाल होटल के पास जयपुर सरदारशहर जाने वाली बसों का ठहराव होता है, जहां पर दिनभर हजारों की संख्या में यात्रियों का आवागमन रहता है। ऐसे में वहां एक भी शुलभ शौचालय नही होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खासकर महिलाओं को काफी परेशानी होती है। इस गम्भीर समस्या को ध्यान देते हुए जल्द से जल्द वहां सुलभ शौचालय का निर्माण या अस्थाई सुलभ शौचालय की वैकल्पिक व्यवस्था करवाए उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर उन्होंने पहले भी बहुत बार अवगत करवाया है। लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नही हुआ। ऐसे में उन्होंने शिविर में पत्र के लिखकर पुनः निवेदन किया कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करवाए।