श्रीडूंगरगढ़ टुडे 8 अक्टूबर 2025
मंगलवार शाम श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नौ आरोपियों को मौके से दबोच लिया। थानाधिकारी जितेंद्र कुमार स्वामी के निर्देशन में हेड कांस्टेबल संदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस दल ने गांव मोमासर में छापामारी कर जुआ खेलते हुए कई लोगों को पकड़ा। पुलिस ने हंसराज मेघवाल, मोहनलाल जाट, रामूराम जाट, प्रभुराम जाट, नंदराम जाट, सोहनलाल जाट, हड़मान सिंह राजपूत, गोपालराम और दुलाराम जाट को गिरफ्तार कर थाने पहुंचाया। मौके से 52 ताश पत्ते और 5840 रुपए नगद जब्त किए गए। मामले की जांच हेड कांस्टेबल देवाराम को सौंपी गई है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।