श्रीडूंगरगढ़ टुडे 8 अक्टूबर 2025
विश्व हिंदू परिषद एवं सहयोगी संगठनों बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, मातृ शक्ति द्वारा मंगलवार शाम 4 बजे नागरिक विकास परिषद भवन में वाल्मीकि जयंती समारोह एवं समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रांतीय मंत्री परमेश्वर जोशी के आगमन पर उनका स्वागत किया गया।
बैठक का शुभारंभ विजय महामंत्र से किया गया तत्पश्चात वाल्मीकि जयंती मनाई गई। प्रखंड मंत्री दीपक सेठिया ने उपस्थित सभी दायित्ववान कार्यकर्ताओं का परिचय करवाया प्रांतीय मंत्री जोशी ने गत कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत रूप रेखा तय कर दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में विहिप संरक्षक भंवर लाल दुगड़, जिला अध्यक्ष श जगदीश स्वामी, जिला सहमंत्री वासुदेव, प्रखंड अध्यक्ष रविकांत सैनी, श्याम जोशी, नगर मंत्री मनीष नौलखा पूर्णमल स्वामी,भीखाराम सुथार,मुकेश प्रजापत, फतेहसिंह सुथार, शुभम बोथरा, महेंद्र राजपूत, पवन व्यास, मोहित बोरड, मीनाक्षी डागा, मीना मोरवानी,प्रेक्षा पुगलिया, संतोष नाई, यशोदा सिद्ध, कुसुम प्रजापत सहित अनेक कार्यकर्ता, मातृशक्ति और दुर्गावाहिनी की बहने उपस्थित रही।
बैठक का संचालन प्रखंड मंत्री दीपक सेठिया ने किया।अंत में शांति पाठ के साथ जिला अध्यक्ष की आज्ञा से बैठक समाप्ति की घोषणा की गई।


