Menu
कोटासर श्री करणी गोशाला में दीपावाली के पर्व पर दानदाताओं ने गौ सेवा कर मनाया दीपोत्सव का त्योंहार।  |  गांव ऊपनी में ग्रामीणों की अनूठी पहल, सामाजिक सुधार का लिया संकल्प  |  सुरजनसर में झोंपडिय़ों में लगी आग, पांच पशु जिंदा जले, दो परिवारों का भारी नुकसान  |  शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ  |  ग्राम साँवतसर के प्रदीप बिश्नोई का सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर पद पर चयन, गांव में खुशी की लहर  | 

जिला कलेक्टर ने राजेडू में शिविर का निरीक्षण दिए सख्त दिशा निर्देश

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 9अक्टूबर 2025

जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि गुरुवार को राजेडू पहुँचीं, जहाँ उन्होंने ग्रामीण सेवा शिविर का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप शिविरों में काम पूरी गंभीरता और पारदर्शिता से हो, ताकि आमजन को तुरंत राहत मिल सके। कलेक्टर वृष्णि ने शिविर में लगे विभिन्न विभागों के स्टॉल्स का जायजा लिया और मौके पर ही अधिकारियों से चल रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने लोगों की  शिकायतें और सुझाव सुने तथा संबंधित अधिकारियों को नियमित जनसुनवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिविरों का पूर्व प्रचार-प्रसार अच्छी तरह किया जाए ताकि अधिक से अधिक ग्रामीण इनका लाभ ले सकें। साथ ही, सभी विभागों के अधिकारी समय पर उपस्थित रहें। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर की मौजूदगी में अधिकारियों ने आपसी सहमति से खाता विभाजन  करवाया। वृष्णि ने आंगनबाड़ी केंद्र में पहली बार प्रवेश लेने वाले बच्चों को वेलकम किट दी और गोद भराई की रस्म में भी शामिल हुईं। उन्होंने इस मौके पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान जिला परिषद के सीईओ सोहनलाल, श्रीडूंगरगढ़ एसडीएम शुभम शर्मा, तहसीलदार श्रीवर्धन शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब