श्रीडूंगरगढ़ टुडे 9 अक्टूबर 2025
श्री क्षत्रिय युवक संघ का मातृशक्ति प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर श्रीडूंगरगढ़ के सेसोमूं स्कूल परिसर में गुरुवार को प्रारंभ हुआ। शायर कंवर अवाय(जैसलमेर) के निर्देशन में हो रहे इस शिविर में चूरू,नागौर,जोधपुर,जैसलमेर गंगानगर,झुंझुनूं व बीकानेर जिले की 150 बालिकाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं ,स्वागत उद्बोधन में शिविर प्रमुखा शायर कंवर अवाय ने कहा कि क्षत्रिय कुल में हमारा जन्म सौभाग्य से हुआ है, देवताओं ने भी इसी परंपरा में क्षत्रिय माता को चुना है, क्षत्रिय युवक संघ द्वारा हमारी रक्त पवित्रता के महत्व व संस्कारों का अर्जन करने के लिए संघप्रमुख श्री लक्ष्मण सिंह बैण्याकाबास की ओर से आपके मस्तक पर तिलक लगा कर इस शिविर में स्वागत किया है यहां चार दिनों तक हमें सदैव जागरूक रहना है ,जो सिखाया या बताया जा रहा है उसे व्यवहारिक रूप से हमें स्वयं में उतारना है, शिविर में मातृशक्ति विभाग प्रमुख जोरावर सिंह भादला का भी सान्निध्य प्राप्त हो रहा है, श्रीडूंगरगढ़ प्रांत प्रमुख जेठूसिंह पुन्दलसर अपने सहयोगियों सहित व्यवस्था संभाल रहे हैं।




