श्रीडूंगरगढ़ टुडे 9 अक्टूबर 2025
सेरूणा पुलिस थाना क्षेत्र में प्लॉट खरीद-फरोख्त को लेकर बड़ा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। दिल्ली प्रवासी एक व्यापारी ने यहां एक भूखंड खरीदा, लेकिन बाद में सामने आया कि वही प्लॉट पहले ही किसी और को बेचा जा चुका था। इस पर व्यापारी ने सेरुणा थाने में मामला दर्ज करवाया है।
सेरुणा पुलिस के अनुसार दिल्ली के आजाद नगर, विक्टोरिया गार्डन निवासी मुरारीलाल पुत्र भागीरथमल अग्रवाल ने उदरासर निवासी डूंगरराम पुत्र सदुराम मेघवाल और प्रेमचंद पुत्र गोपालराम ब्राह्मण के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कराया है।
परिवादी मुरारीलाल ने पुलिस को बताया कि उसने गांव में समाजसेवा के लिए गोयल सेवा सदन भवन बना रखा है। इसी भवन के पास उसने आरोपियों से साढ़े नौ लाख रुपये में प्लॉट खरीदा और रजिस्ट्री तहसील कार्यालय श्रीडूंगरगढ़ में करवा ली। लेकिन बाद में लौटने पर श्रवणराम हजारीराम ब्राह्मण ने उस भूखंड को अपना खरीदा हुआ बताते हुए आपत्ति जताई। जांच में सामने आया कि दोनों आरोपियों ने पहले ही वह प्लॉट 23 जनवरी 2025 से 6 सितंबर 2025 के बीच बेच दिया था, लेकिन इस तथ्य को छिपाते हुए उन्होंने मुरारीलाल को वही भूखंड दोबारा बेच डाला।
व्यापारी ने आरोप लगाया कि इस कृत्य से उसके साथ न केवल धोखाधड़ी की गई बल्कि आर्थिक नुकसान भी पहुंचाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई महेंद्र सिंह को सौंप दी है।