श्रीडूंगरगढ़ टुडे 9 अक्टूबर 2025
श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में गुरुवार को शिवरतन राठी निवासी श्रीडूंगरगढ़ पधारे तथा गौशाला का भ्रमण कर अवलोकन किया और गौशाला की गौमाताओं को पौष्टिक आहार खल मुंग चूरी तथा गुड़ का पावन भंडारा कर भोग लगाया। भंडारा वितरण में श्रीराम किशन मुंधड़ा एंव हीरालाल तावणिया ने सहयोग किया गौशाला कमेटी ने राठी को दुपट्टा पहना कर स्वागत कर आभार जताया और ईश्वर से मंगल कामाना की। सचिव रेवन्त सिंह पड़िहार ने बताया कि राठी ने गोमाताओं के लिए रू1100/-की पावन राशि भी समर्पित कि।
