श्रीडूंगरगढ़ टुडे 11 अक्टूबर 2025
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी श्रीडूंगरगढ़ व सूडसर तथा नगर कांग्रेस कमेटी श्रीडूंगरगढ़ द्वारा शुक्रवार को वीर तेजाजी मंदिर प्रांगण में संगठन सृजन अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने की, जबकि बीकानेर जिले के पर्यवेक्षक एवं एआईसीसी सचिव राजेश लिलोटिया ने बैठक का संचालन करते हुए आगामी संगठनात्मक गतिविधियों पर दिशा-निर्देश दिए। बैठक में बूथ स्तर तक संगठन को मज़बूत करने, कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका में लाने तथा अभियान को गति देने पर विस्तार से चर्चा हुई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष बिशनाराम सियाग, प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा, ब्लॉक अध्यक्ष श्रीराम भादू, शहर अध्यक्ष ओमप्रकाश गुरावा, नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख, वरिष्ठ नेता मदनगोपाल मेघवाल, प्रभुराम बाना, कन्हैयालाल सोमानी, राधेश्याम सारस्वत, सहीराम,गोदारा, विमल भाटी, मूलाराम भादू, कोडाराम भादू,संदीप मारू, पूनमचंद नैन, रमेश प्रजापत, सोहनलाल नैन, हरिराम बाना, हेतराम जाखड़, सत्यनारायण जाट, हीरालाल जाट, मूलचंद स्वामी, दीपक गौतम,आशीष सेवग, अशोक बुढ़िया, विजयराज सेवग, भागूराम सहू, गोरधन खिलेरी, राधाकिशन सुथार, प्रेम भादू, हनुमान बाना, भूराराम गोदारा, रामचंद्र प्रजापत, सतू जोशी, देवकिशन जोशी, प्रदीप पुरोहित, नेतादास स्वामी, अयूब खान दमामी, प्रकाश दुसाद, मनोज पारख, मनोज सोमानी, महेश मंत्री,जीतू सिंह शेखावत, राजेंद्र मेघवाल, पेमाराम गोदारा, रेखाराम कालवा, रामेश्वरलाल डोटासरा, हजारी जांघू, देवाराम ज्याणी, सोहनलाल महिया, भगवाननाथ कलवानिया, रामप्रताप गोदारा, राजेंद्र राजेश मंडा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक के दौरान कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष पद के लिए विमल भाटी और मूलाराम भादू ने आवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सभी ने किसान केसरी स्व. रामेश्वरलाल डूडी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा।




