श्रीडूंगरगढ़ टुडे 10 अक्टूबर 2025
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में शुक्रवार को नगर एवं आसपास के कई मंडलों में विजयदशमी उत्सव और पथ संचलन का आयोजन हुआ। गुसाईंसर बड़ा, उदरासर, धनेरू व श्रीडूंगरगढ़ नगर की मोमासर बास बस्ती में स्वयंसेवकों ने पारंपरिक वेश में अनुशासित संचलन किया।
सभी स्थानों पर शस्त्र पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके बाद बौद्धिक सत्र में वक्ताओं ने संघ के विकास, संघर्ष और समाज में स्वीकार्यता की यात्रा पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही संघ कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए सेवा कार्यों और पंच प्रण की जानकारी भी दी गई।
मोमासर बास बस्ती में बीकानेर विभाग संघचालक टेकचंद बरडिया, धनेरू में जोधपुर प्रांत बौद्धिक शिक्षण प्रमुख शंभूसिंह, उदरासर में मोमासर सह खंड कार्यवाह दौलतराम, जबकि गुसाईंसर बड़ा में बीकानेर विभाग कार्यवाह प्रदीप कुमार बौद्धिककर्ता के रूप में उपस्थित रहे। धनेरू ग्राम में कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेमदास जी ने की।
उत्सव में स्वयंसेवकों के साथ बड़ी संख्या में समाज बंधु एवं भगिनियों ने भाग लिया। पथ संचलन के दौरान जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया गया।
इसी क्रम में आज शनिवार को सुरजनसर, नौसरिया मिंगसरिया तथा श्रीडूंगरगढ़ नगर की बिग्गाबास बस्ती में विजयदशमी उत्सव एवं पथ संचलन का आयोजन होगा।



