श्रीडूंगरगढ़ टुडे 11 अक्टूबर, 2025
श्रीडूंगरगढ़। कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष महबूब दीवान चौपदार शनिवार को बीकानेर दौरे पर रहे। जयपुर से बीकानेर जाते समय उनका श्रीडूंगरगढ़ में युवा कांग्रेस नेता गोल्डन तंवर ने भव्य स्वागत किया ।
स्वागत के दौरान कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह नजर आए इस मौके पर राजू खां, अकरम कुरैशी, आज़म खोखर जब्बार सोलंकी, आसिफ़ खोखर, तौफ़ीक़ राईन रियाज सोयल, धनराज, राजू तेजी किशन अल्ताफ़, जुनैद खोखर सहित कई कांग्रेसजन मौजूद रहे।

