श्रीडूंगरगढ़ टुडे 12 अक्टूबर 2025
श्री करणी गौ सेवा समिति कोटासर में रविवार को
गौशाला के भामाशाह परम गौ भक्त पर्यावरण प्रेमी रमेश कुमार बोहरा बीकानेर ने दिवंगत पिताजी जीतमल बोहरा की आत्मा शांति हेतु एकादशे पर गौशाला की गौ माताओं को बाजरी, गेंहू, ज्वार, तिल, गुड़, सरसों तेल, चावल, मूंग, मोठ सहित गो ग्रास के रूप में विशाल भंडारा समर्पित कर आत्मा शांति की कामना की। गौशाला कमेटी ने दिवंगत जीतमल बोहरा को सादर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आत्म शांति की कामना की।


