श्रीडूंगरगढ़ टुडे 12 अक्टूबर 2025
श्री कुम्हार महासभा के जिला अध्यक्ष मूलचंद बोरावड़ के श्रीडूंगरगढ़ पधारने पर रमेश बासनीवाल (राजस्थान कुम्हार कुमावत महासभा उपाध्यक्ष) ने अपने प्रतिष्ठान भैरव सेनेटरी पूजा होटल सरदार शहर रोड स्थित पर भव्य स्वागत किया गया इस दौरान बोरावड़ के साथ बीकानेर से पधारे हुए हरिराम, बोरावड़ ,चंदीराम गुरिया,गणेश मेरोता जनक कुचेरिया, डूंगरमल बोरावड़ का भी माला पहना कर स्वागत सत्कार किया गया रेमश बासनिवाल ने कहा कि बोरावड़ के नेतृत्व में समाजहित में अनेक कार्य होंगें इस दौरान श्री कुम्हार महासभा श्रीडूंगरगढ़ अध्यक्ष रामचंद्र छापोला, सचिव बाल चंद मीनोठिया, भूराराम घंटेलवाल प्रेम सुखघोड़ेला, रामानंद बासनीवाल ,नानूराम कुचेरिया नंदकिशोर बासनीवाल, शिव मीनोठिया ,भोजराज घोडेला रमेश प्रजापत, गुलाब बासनीवाल, सुखाराम बासनीवाल हरिप्रसाद बासनीवाल, नारायण लखेश्वर, गुरमित निमिवाल गणेश घंटेलवाल,विनोद घोड़ेला, धर्म सिंह, प्रशांत बसनीवाल,आशीष बासनीवाल, रोहन बासनीवाल सहित अनेक पदाधिकारी व गणमान्य नागिरक उपस्थित रहे।


