श्रीडूंगरगढ़ टुडे 12 अक्टूबर 2025
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में शनिवार को क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर विजयदशमी उत्सव और पथ संचलन कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। सुरजनसर, नौसरिया- मिंगसरिया गांव और श्रीडूंगरगढ़ नगर की बिग्गाबास बस्ती में हुए आयोजनों में स्वयंसेवकों ने पारंपरिक वेश में भाग लिया।


सभी स्थानों पर शस्त्र पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। बौद्धिक सत्र में वक्ताओं ने संघ की स्थापना से लेकर वर्तमान तक की विकास यात्रा, संघ के संघर्ष, सेवा कार्यों और समाज में बढ़ती स्वीकार्यता पर प्रकाश डाला। साथ ही पंच प्रण और शताब्दी वर्ष में होने वाले विशेष आयोजनों की जानकारी भी दी गई।
बिग्गाबास बस्ती में राजस्थान क्षेत्र कार्यकारिणी सदस्य नंदलाल बाबाजी, सुरजनसर में जोधपुर प्रांत महाविद्यालय विद्यार्थी कार्य प्रमुख हरिकिशन काकड़, तथा नौसरिया- मिंगसरिया में श्रीडूंगरगढ़ खंड के सह खंड कार्यवाह राजू शर्मा बौद्धिककर्ता के रूप में उपस्थित रहे।


सुरजनसर ग्राम में कार्यक्रम की अध्यक्षता लालचंद ने की, जबकि मुख्य अतिथि ओमप्रकाश रहे। नौसरिया- मिंगसरिया में कार्यक्रम की अध्यक्षता लक्ष्मण राम ढाका ने की। सभी कार्यक्रमों में स्वयंसेवकों के साथ समाज के बंधु- भगिनियों की भी अच्छी भागीदारी रही।



पथ संचलन के दौरान जगह-जगह ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया।
इसी क्रम में आज रविवार को मोमासर मंडल का उत्सव और पथ संचलन मोमासर गांव में, तथा श्रीडूंगरगढ़ नगर की कालूबास बस्ती में विजयदशमी उत्सव एवं पथ संचलन आयोजित किए जाएंगे।

