श्रीडूंगरगढ़ टुडे 12 अक्टूबर 2025
तेजरासर में चल रही 69वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में क्षेत्र के गांव बादनूं के धावक शिवलाल पुत्र भंवरलाल घिंटाला ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए। महात्मा गांधी राजकीय आदर्श विद्यालय के कक्षा 11वीं के छात्र शिवलाल ने 3000 मीटर दौड़ 10 मिनट 13 सेकंड में पूरी कर पहला गोल्ड जीता जबकि 1500 मीटर दौड़ 4 मिनट 45 सेकंड में पूरी कर दूसरा गोल्ड हासिल किया। दोनों वर्गों में विजेता बनकर शिवलाल का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। शिवलाल के कोच ने बताया कि उसकी गति, धैर्य व खेल समर्पण के कारण व जिला चैपिंयन बना है। उसके उत्कृष्ट प्रदर्शन से स्कूल और गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने उसके स्वागत में विजय जुलूस निकाला और आतिशबाजी की। शिक्षकों व जनप्रतिनिधियों ने उसे बधाई देते हुए राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं।

