श्रीडूंगरगढ़ टुडे 12 अक्टूबर 2025
क्षेत्र के गांव बेनीसर के पंचायत भवन में रविवार सुबह 10 बजे किसान केसरी रामेश्वरलाल डूडी की स्मृति में श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में बड़ी संख्या में ग्रामीण व डूडी समर्थक शामिल हुए। सभी ने दो मिनिट का मौन रखा व डूडी के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित की सभा में रामलाल जाखड़, जिज्ञासु सिद्ध, मघाराम सिंवर ने डूडी के राजनीतिक और सामाजिक जीवन के बारे में स्मृतियों को साझा किया। और डूडी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। सभा मे रेवंतनाथ सिद्ध,उदाराम गोदारा,जीज्ञासु सिद्ध, मघाराम सिंवर,मदननाथ सिद्ध ओमप्रकाश जाखड़,अर्जुन नायक,मुखनाथ सिद्ध,सहीराम गोदारा,श्यामलाल पोटलिया, मनोज गोदारा,अशोक डोगीवाल,राजन मुंड,किसननाथ हुड्डा,सत्यनारायण गोदारा ओमप्रकाश बेनीसर सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहें।

