Menu
कोटासर श्री करणी गोशाला में दीपावाली के पर्व पर दानदाताओं ने गौ सेवा कर मनाया दीपोत्सव का त्योंहार।  |  गांव ऊपनी में ग्रामीणों की अनूठी पहल, सामाजिक सुधार का लिया संकल्प  |  सुरजनसर में झोंपडिय़ों में लगी आग, पांच पशु जिंदा जले, दो परिवारों का भारी नुकसान  |  शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ  |  ग्राम साँवतसर के प्रदीप बिश्नोई का सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर पद पर चयन, गांव में खुशी की लहर  | 

13 अक्टूबर 2025,सोमवार,आज का पंचांग व राशिफल साथ जानें रोजाना और भी नई कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत रिड़ी के साथ

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 13 अक्टूबर 2025

पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है। शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है। पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त, चद्रोदय-चन्द्रास्त काल, तिथि, नक्षत्र, मुहूर्त योगकाल, करण, सूर्य-चंद्र के राशि, चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।

🙏जय श्री गणेशाय नमः🙏

🙏जय श्री कृष्णा🙏

🕉️आज का पंचांग-13.10.2025🕉️

✴️दैनिक गोचर राशिफल सहित✴️
🕉️ शुभ सोमवार – 🌞 – शुभ प्रभात् 🕉️
74-30💥मध्यमान💥75-30
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)


आज विशेष

नाम राशि के अनुसार तनाव मुक्ति संबंधी उपाय


दैनिक पंचांग विवरण


आज दिनांक………………….13.10.2025
कलियुग संवत्…………………………5127
विक्रम संवत्…………………………. 2082
शक संवत्……………………………..1947
संवत्सर…………………………. श्री सिद्धार्थी
अयन………………………………… ..दक्षिण
गोल………………………. …………. दक्षिण
ऋतु…………………………………….. शरद्
मास………………………………… .कार्त्तिक
पक्ष……………………………………. कृष्णा
तिथि.. सप्तमी. अपरा. 12.25 तक / अष्टमी
वार…………………………………. सोमवार
नक्षत्र…. आर्द्रा. अपरा. 12.27 तक / पुनर्वसु
चंद्रमा……. मिथुन. रात्रि. 5.59* तक / कर्क
योग…………. परिघ. प्रातः 8.09 तक / शिव
करण……………… बव. अपरा. 12.25 तक
करण….. बालव. रात्रि 11.41 तक / कौलव


नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो
वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है


विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट

दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
इंदौर – 4 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट


सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची


सूर्योदय…………………. प्रातः 6.30.00 पर
सूर्यास्त…………………..सायं. 6.04.50 पर
दिनमान-घं.मि.से……………….. 11.34.50
रात्रिमान………………………….12.25.38
चंद्रास्त……………………1.05.07 PM पर
चंद्रोदय………………… 11.39.35 PM पर
राहुकाल….प्रातः 7.57 से 9.24 तक(अशुभ)
यमघंट..पूर्वा. 10.51 से 12.17 तक(अशुभ)
गुलिक…अपरा. 1.44 से 3.11 (शुभे त्याज्य)
अभिजित……मध्या.11.54 से 12.41(शुभ)
पंचक………………………….. आज नहीं है।
हवन मुहूर्त……………………… आज नहीं है।
दिशाशूल………………………….. पूर्व दिशा
दोष परिहार……. दूध का सेवन कर यात्रा करें


🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄


अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता


ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है।


प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और
बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है।


गौधूलिक काल– सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं
12 मिनट बाद का समय कहलाता है।


🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄


भद्रा मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या, तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ, मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें..


✴️सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट✴️


लग्न /ग्रह – राशि – अंश – कला – चरणाक्षर


लग्न ……………कन्या 25°20′ चित्रा 1 पे
सूर्य …………….कन्या 25°44′ चित्रा 1 पे
चन्द्र ………….मिथुन 16°34′ आद्रा 3 ङ
बुध ……………..तुला 15°6′ स्वाति 3 रो
शुक्र ….कन्या 4°45′ उत्तर फाल्गुनी 3 पा
मंगल …………तुला 19°56′ स्वाति 4 ता
बृहस्पति … .मिथुन 29°33′ पुनर्वसु 3 हा
शनि * …….मीन 2°45′ पूर्वभाद्रपद 4 दी
राहू * …..कुम्भ 22°16′ पूर्वभाद्रपद 1 से
केतु * …सिंह 22°16′ पूर्व फाल्गुनी 3 टी


✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️


अमृत…………….प्रातः 6.30 से 7.57 तक
शुभ…..…………प्रातः 9.24 से 10.51 तक
चंचल…………..अपरा. 1.44 से 3.11 तक
लाभ……………अपरा. 3.11 से 4.38 तक
अमृत…………….सायं. 4.38 से 6.05 तक


✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️


चंचल………सायं-रात्रि. 6.05 से 7.38 तक
लाभ……रात्रि. 10.44 से 12.18 AM तक
शुभ…..रात्रि. 1.51 AM से 3.24 AM तक
अमृत…रात्रि. 3.24 AM से 4.57 AM तक
चंचल…रात्रि. 4.57 AM से 6.30 AM तक


(विशेष – ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )


🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞

शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9——-12—-13.
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—-30.


दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण

संदर्भ विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये..

आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण के समय समय के नुसार राशिगत् नामाक्षर….


समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर


06.40 AM तक—-आर्द्रा——3———ङ
12.27 PM तक—-आर्द्रा——4———छ
06.14 PM तक—पुनर्वसु—–1———के
12.05 AM तक—पुनर्वसु—–2———को
05.59 AM तक—पुनर्वसु—–3———-ह

राशि मिथुन – पाया रजत्

उपरात रात्रि तक—पुनर्वसु—–4——–ही

राशि कर्क – पाया रजत्


आज का दिन


व्रत विशेष…… अहोई अष्टमी एवं कालाष्टमी
चंद्रोदय………………….. रात्रि. 11.40 पर
अन्य व्रत…………..कार्तिक स्नान व्रत जारी पर्व विशेष…………………………… नहीं है
दिन विशेष…………………. चातुर्मास जारी
दिन विशेष…विश्व आपदा न्यूनीकरण दिवस
दिन विशेष………… अंतर्राष्ट्रीय अंडा दिवस
पंचक……………………………….. नहीं है।
विष्टि(भद्रा)…………………… आज नहीं है।
हवन मुहूर्त……………………. आज नहीं है।खगोलीय..विशाखायां भौम. प्रातः 9.16 पर
सर्वा.सि.योग…………………. आज नहीं है। अमृ.सि.योग………………….. आज नहीं है।

सिद्ध रवियोग………… अपरा. 12.27 तक


अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी


आज दिनांक………………. 14.10.2025
तिथि………कार्तिक कृष्णा अष्टमी मंगलवार
व्रत विशेष……………………. .आज नहीं है।
अन्य व्रत………….. कार्तिक स्नान व्रत जारी पर्व विशेष…….. विश्नोई पंथ स्थापना दिवस
दिन विशेष…………………. चातुर्मास जारी
दिन विशेष………. विश्व प्रवासी पक्षी दिवस
दिन विशेष…………….. विश्व मानक दिवस
पंचक………………………………….नहीं है।
विष्टि(भद्रा)……………………. आज नहीं है।
हवन मुहूर्त…………………………. आज है।खगोलीय…………………….. आज नहीं है।
सर्वा.सि.योग…………………. आज नहीं है।अमृ.सि.योग………………….. आज नहीं है।

सिद्ध रवियोग………………. ….आज नहीं है।


✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️

💥धर्म ज्योतिष वास्तु एवं गोचर राशिफल


अपनी चंद्र-राशि यानि नाम के अनुसार जानें तनाव दूर करने के उपाय।

मेष राशि: आपके लिए समय है कुछ कसरत इत्यादि करने का।

मेष राशि के जातकों को तनाव और चिंता के समय ज्यादा सावधान रहने की सलाह दी जाती है क्योंकि, अगर इनका गुस्सा या तनाव या बेचैनी समय पर नियंत्रित नहीं किया गया तो इससे यह खुद को नुकसान पहुंचाने की क्षमता रखते हैं। ऐसे में आप तनाव और परेशानियों को दूर करने के लिए साथ ही समस्याओं का सही समाधान ढूंढने के लिए कुछ शारीरिक गतिविधियाँ जैसे कसरत, आउटडोर गेम खेलना (यानी घर के बाहर खेले जाने वाले खेल), साइकिलिंग और जुंबा इत्यादि का सहारा ले सकते हैं।

वृषभ राशि: आराम करें
वृषभ राशि के जातक अपने जीवन में हर समय स्थिरता की तलाश करते हैं। ऐसे में तनाव की स्थिति महसूस होने में या असुरक्षित महसूस होने में कभी कभार ज़िद्दी भी बन सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि आप अपने पसंदीदा वातावरण में कुछ समय अकेले में अपने साथ व्यतीत करें तो आपके लिए लाभकारी साबित होगा।

मिथुन राशि: लिखने का लें सहारा
मिथुन राशि के जातकों को आम तौर पर खुद को व्यक्त करने में परेशानी होती है। जिसके चलते उन्हें ऐसा महसूस होता है कि, लोग उन्हें समझ नहीं पा रहे हैं या उन्होंने सही से सुना नहीं और जिसके चलते वो कुछ खोया खोया महसूस कर सकते हैं। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि, तनाव या ऐसे किसी भी नकारात्मक परिस्तिथि से उबरने के लिए आप लिखने का सहारा ले सकते हैं।

कर्क राशि: सफाई का लें सहारा
कर्क राशि के जातक बेहद ही भावनात्मक होते हैं। उनके अंदर सहज ज्ञान की शक्ति होती है। हालांकि तनाव की स्थिति में वह खुद को कमजोर महसूस कर सकते हैं। ऐसे में अगर आपके जीवन में तनाव है तो उससे बाहर निकलने के लिए आपके लिए सबसे बेहतरीन उपाय है कि, अपने आसपास साफ सफाई रखें और संगठित होने में समय व्यतीत करें।

सिंह राशि: अपने प्रियजनों को अपने करीब रखें

अक्सर देखा गया है कि, सिंह राशि के तहत पैदा हुए जातक बहुत ज्यादा ध्यान खुद के ऊपर चाहने वाले होते हैं। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि, तनाव से उबरने के लिए आप अपने प्रियजनों का सहारा ले सकते हैं। उन्हें खुद के पास रखें जिससे वह आपकी सराहना करें और आप में खोया हुआ आत्मविश्वास वापस दिलाने में आपके लिए मददगार साबित हो सके।

कन्या राशि: लोगों से घुलें-मिलें और रचनात्मक बने

कन्या राशि के जातक बेहद ही व्यवहारिक माने जाते हैं और यही वजह है कि, उन्हें तनाव की स्थिति को संभालना बेहद ही मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि तनाव की स्थिति में आप खुद के स्वभाव वाले लोगों के साथ मेलजोल बढ़ाए और रचनात्मक होने का प्रयास करें।

तुला राशि: योगा
तुला राशि के जातक अपने जीवन में प्रेम, शांति, सद्भाव हर एक चीज का संतुलन बनाकर रखने में विश्वास रखते हैं, और ऐसे में अगर किसी भी कारणवश इस संतुलन में थोड़ी सी भी अस्थिरता आती है तो उन्हें बेचैनी होने लगती है। इसके अलावा जब तुला राशि के जातक तनाव में होते हैं तो वह अपने आपे से बाहर महसूस करने लगते हैं। साथ ही उन्हें जीवन के हर पहलू में कलह की स्थिति का सामना करना पड़ता है। तुला राशि के जातकों को सलाह दी जाती है कि, तनाव की स्थिति से बाहर निकलने के लिए योग का सहारा ले। योग न केवल आपकी जीवन में शांति लेकर आएगा बल्कि आपको मानसिक भावनात्मक और शारीरिक रूप से मजबूत करने में भी सहायक साबित होगा।

वृश्चिक राशि: कोई उदास फिल्म देखें
वृश्चिक राशि के जातक बेहद ही मजबूत स्वभाव के होते हैं और आसानी से खुद को पिघलने नहीं देते। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि, यदि आप तनाव की स्थिति से गुज़र रहे हैं तो कोई उदास फिल्म देखें। अपनी भावनाओं को बाहर आने दे क्योंकि वृश्चिक राशि के जातक खुद को मजबूत मानते हैं और परेशानियों में रोने में विश्वास नहीं रखते हैं। ऐसे में उदास फिल्में देखकर आपकी भावनाएं बाहर आएँगी और आपको अपनी परेशानी से निकलने का रास्ता खुद ब खुद मिल जाएगा।

धनु राशि: नई चीज़ें एक्सप्लोर करें
धनु राशि के जातक जीवन में तनाव की स्थिति में भी अपने जीवन में रोमांच और अनूठा करना चाहते हैं। आप या तो तनाव से बचने की कोशिश करते हैं या समस्याओं से दूर भागना चाहते हैं। ऐसे में जब भी तनाव की स्थिति लगे तो कोशिश करें कि कोई नया शौक पाले, कुछ नया करें, कोई नई फिल्म देखें, कोई बुक पढ़े, कहीं बाहर घूमने जाएं, खाना बनाएँ, लंबी वाक का प्लान बनाएँ।

मकर राशि: खुद का ध्यान रखें
मकर राशि के जातकों को उनके जीवन की उपलब्धियाँ संतुष्टि देती हैं। ऐसे में अगर किसी कारणवश जीवन में सफलता ना मिले तो वह खुद को तनाव महसूस करने लगते हैं। आपको सलाह दी जाती है खुद के भीतर की शांति के लिए आपको कुछ करना चाहिए आप कुकिंग या बेकिंग में ध्यान लगा सकते हैं, या खुद की देखभाल करने का सुझाव दिया जाता है।

कुंभ राशि: समाज सेवा करें
कुंभ राशि के जातकों को लगता है कि वह कभी भी तनाव में नहीं आ सकते या भावनात्मक रूप से कमजोर और असुरक्षित महसूस नहीं कर सकते हैं। हालांकि ऐसा सोचकर आप खुद के साथ ही नाइंसाफी कर रहे हैं क्योंकि कुंभ राशि के जातकों को भी अन्य किसी राशि के जातकों की तरह ही तनाव महसूस होता है। आपको सलाह दी जाती है कि तनाव की स्थिति महसूस होने पर सामाजिक कार्य से जुड़े। ऐसा करने से आपको तनाव से उबरने में मदद मिलेगी।

मीन राशि: ध्यान करें
मीन राशि के जातक कर्क राशि के जातकों जितने ही भावनात्मक होते हैं और तनाव-ग्रस्त परिस्थिति में बेहद ही आसानी से कमजोर महसूस कर सकते हैं। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि तनाव की स्थिति होने पर योग, ध्यान आदि का सहारा लें। तनाव से उबरने में मदद मिलेगी।

क्या आप जानते हैं?
क्या आप जानते हैं कि, तनाव अलग-अलग रूप का हो सकता हैं, जैसे मानसिक तनाव, भावनात्मक तनाव या शारीरिक तनाव। ऐसे में यदि आप इनमें से किसी भी तरह के तनाव से पीड़ित हैं तो आज ही हमारे विशेषज्ञ ज्योतिषियों से एस्ट्रोसेज वार्ता के माध्यम से संपर्क करें और अपनी परेशानी का सटीक हल जाने।

तनाव को अंग्रेजी भाषा में साइलेंट किलर की संज्ञा दी गई है। इससे हृदय की समस्याएं, उच्च रक्तचाप, सीने में दर्द की परेशानियां हो सकती हैं।

हँसने से तनाव बढ़ाने वाले हारमोंस को कम किया जा सकता है और साथ ही इससे आप अपने इम्यून सिस्टम को भी मजबूत बना सकते हैं, क्योंकि हँसने से स्वास्थ्यवर्धक हार्मोन बढ़ते हैं।

महिलाओं की तुलना में तनाव से संबंधित विकार जैसे उच्च रक्तचाप, हाइपरटेंशन, खराब व्यवहार, शराब इत्यादि का सेवन करने की पुरुषों के अंदर ज्यादा संभावनाएं होती हैं।
रिसर्च की मानें तो स्ट्रेस हार्मोन घटाने में डार्क चॉकलेट मददगार साबित हो सकती हैं।
आकर्षण की ही तरह तनाव के दौरान हमारे प्युपिल्स बढ़ जाते हैं।

अंत में हम यही कहना चाहेंगे कि, जब भी जीवन में कोई भी तनावपूर्ण परिस्थितियां महसूस हो तो हमने ऊपर जो सुझाव दिए हैं या उपाय बताएं उन्हें अपनाकर आप तनाव को कम कर सकते हैं। साथ ही अपनी नियमित दिनचर्या में आप योग, ध्यान इत्यादि को शामिल करके भी तनाव से उचित दूरी बना सकते हैं। योग-ध्यान इत्यादि से हमारे दिमाग को केंद्रित करने, हमारे विचारों को नियंत्रित करने और हमें नकारात्मक शक्तियों और नकारात्मक ऊर्जा उसे दूरी बनाए रखने में मदद साबित होती है।


✴️ 🕉️आज का राशिफल🕉️ ✴️


मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आज आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे। यदि आप किसी से उधार वापस मांग रहे थे और अब तक वो आपकी बात को टाल रहा था तो आज बिना बोले ही वो आपको पैसा लौटा सकता है। अपने दोस्तों को अपने उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा न उठाने दें। थोड़े बहुत टकराव के बावजूद भी आज आपका प्रेम जीवन अच्छा रहेगा और आप अपने संगी को खुश रखने में कामयाब होंगे। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। आपके जीवनसाथी की मुस्कान पल भर में आपका सारा दर्द ग़ायब करने की क़ाबिलियत रखती हे।

वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज अपने काम के लिए दूसरों पर दबाव न डालें। दूसरे लोगों की इच्छाओं और दिलचस्पियों पर भी ग़ौर करें, इससे आपको दिली ख़ुशी हासिल होगी। आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैदा होगी। किसी पारिवारिक भेद का खुलना आपको चकित कर सकता है। काम के दबाव के चलते मानसिक उथल-पुथल और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दिन के उत्तरार्ध में ज़्यादा तनाव न लें और आराम करें। कार्यक्षेत्र में दिल लगाने से बचें नहीं तो आपकी बदनामी हो सकती है। यदि आप किसी से जुड़ना भी चाहते हैं तो ऑफिस से दूरी बनाकर ही उनसे बात करें। आज का दिन फ़ायदेमंद साबित होगा, क्योंकि ऐसा लगता है कि चीज़ें आपके पक्ष में जाएंगी और आप हर काम में अव्वल रहेंगे। अपने जीवनसाथी की वजह से आपको मानसिक अशान्ति का सामना करना पड़ सकता है।

मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)
आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। आपको ख़ुश रखने के लिए आपके बच्चे जो कुछ बन पड़ेगा, वह करेंगे। मुहब्बत की टीस आज रात आपको सोने नहीं देगी। सहकर्मियों और कनिष्ठों के चलते चिंता और तनाव के क्षणों का सामना करना पड़ सकता है। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। संभव है कि शुरुआत में जीवनसाथी की ओर से आपको कम ध्यान मिले; लेकिन दिन के अन्त तक आपको महसूस होगा कि वह आपके लिए ही कुछ-कुछ करने में व्यस्त था।

कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज किसी भी तरह के द्वन्द्व या विरोध से बचें, क्योंकि आपकी सेहत पर इसका बुरा असर होगा। आज के दिन आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है लेकिन इसके साथ ही आपको दान-पुण्य भी करना चाहिए क्योंकि इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। अगर आप हर किसी की मांग पूरी करने की कोशिश करेंगे, तो सिर्फ़ नाकामी आपके हाथ लगेगी। जो भी बोलें, सोच-समझकर बोलें। क्योंकि कड़वे शब्द शांति को नष्ट करके आपके और आपके प्रिय के बीच दरार पैदा कर सकते हैं। अपनी पेशेवर क्षमताओं को बढ़ाकर आप करिअर में नए दरवाज़े खोल सकते हैं। अपने क्षेत्रे में आपको अपार सफलता मिलने की संभावना भी है। अपनी सभी क्षमताओं को निखारकर औरों से बेहतर बनने की कोशिश करें। अगर आप किसी परिस्थिति से घबराकर भागेंगे- तो वह आपका पीछा हर निकृष्ट तरीक़े से करेगी। ज़्यादा ख़र्चे की वजह से जीवनसाथी से खट-पट हो सकती है।

सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज आपके पास अपनी सेहत से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। पैसों की कमी आज घर में कलह की वजह बन सकती है, ऐसी स्थिति में अपने घर के लोगों से सोच-समझकर बात करें और उनसे सलाह लें। मुमकिन है कि आप अपने घर में या उसके आस-पास आज कुछ बड़े बदलाव करें। आपकी मुस्कुराहट आपके प्रिय की नाराज़गी दूर करने के लिए सबसे उम्दा दवा है। आईटी से जुड़े लोगों को अपना जौहर दिखाने का मौक़ा मिल सकता है। आपको क़ामयाबी पाने के लिए केवल काम पर एकाग्र होकर जी-तोड़ मेहनत करने की ज़रूरत है। अगर आप जल्दबाज़ी में निष्कर्ष निकालेंगे और ग़ैर-ज़रूरी काम करेंगे, तो आज का दिन काफ़ी निराशाजनक हो सकता है। क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है। उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी।

कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
आज आप ज़िंदगी की ओर एक उदार रवैया अपनाएँ। अपने हालात की शिकायत करने और उसे लेकर दुःखी होने से कुछ हासिल नहीं होने वाला। यह ज़्यादा मांगने वाली सोच जीवन की सुगंध को ख़त्म कर देती है और संतोषी जीवन की आशा का गला घोंट देती है। घर की छोटी-छोटी चीजों पर आज आपका बहुत धन खराब हो सकता है जिसकी वजह से आप मानसिक तनाव में आ सकते हैं। परिवार में आप एक संधि कराने वाले दूत का दायित्व निभाएंगे। सबकी परेशानियों पर ग़ौर करें, जिससे समस्याओं पर समय रहते क़ाबू पाया जा सके। प्यार की ताक़त आपको प्यार करने की वजह देती है। कारोबारी जितना हो अपने कारोबार से जुड़ी बातों को किसी से शेयर न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। आज आपको ढेरों दिलचस्प निमंत्रण मिलेंगे- साथ ही आपको एक आकस्मिक उपहार भी मिल सकता है। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे।

तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
आज आलस्य और कम ऊर्जा-स्तर आपके शरीर के लिए ज़हर का काम करेंगे। किसी सृजनात्मक काम में ख़ुद को व्यस्त रखना बेहतर रहेगा। साथ ही बीमारी से जूझने के लिए ख़ुद को उत्साहित करते रहें। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। आपको ऐसी परियोजनाएँ शुरू करनी चाहिए, जो पूरे परिवार के लिए समृद्धिलाएँ। थोड़ी कोशिश और करें। आज भाग्य आपका साथ ज़रूर देगा, क्योंकि यह आपका दिन है। इस राशि के जो लोग रचनात्मक कार्यों से जुड़े हैं उन्हें आज परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आपको महसूस हो सकता है कि रचनात्मक कार्य करने से बेहतर नौकरी करना था। जब आपको लगता है कि आपके पास घर वालों या अपने दोस्तों के लिए टाइम नहीं है तो आपका मन खराब हो जाता है। आज भी आपकी मन स्थिति ऐसी ही रह सकती है। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही।

वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
आज आप काम के बीच-बीच में थोड़ा आराम करें और देर रात तक काम न करें। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। प्रेम भगवान की पूजा की ही तरह पवित्र है। यह आपको सच्चे अर्थों में धर्म व आध्यात्मिकता की ओर भी ले जा सकता है। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों का तुरंत लाभ लें। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी।

धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आज आपको कई दिक़्क़तों और मतभेदों का सामना करना पड़ सकता है, जिस वजह से आप झुंझलाहट और बेचैनी महसूस करेंगे। आपने बीते समय में बहुत पैसा खर्च किया है जिसका खामियाजा आज आपको भुगतना पड़ सकता है। आज आपको पैसों की जरुरत होगी लेकिन वो आपको मिल नहीं पाएगा। दिन के दूसरे हिस्से में आप आराम करना और अपने परिवार के साथ समय बिताना पसंद करेंगे। आपकी मुस्कुराहट आपके प्रिय की नाराज़गी दूर करने के लिए सबसे अच्छी दवा है। आपको कार्यक्षेत्र में अच्छे फल पाने के लिए अपने काम करने के तरीके पर गौर करने की जरुरत है नहीं तो आप बॉस की नजरों में आपकी नकारात्मक छवि बन सकती है। खाली समय का सदुपयोग होना चाहिए लेकिन आप आज इस समय का दुरुपयोग करेंगे और इस वजह से आपका मूड भी खराब होगा। आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है।

मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
अभी अभी लम्बी यात्रा के लिहाज़ से आपने सेहत और ऊर्जा-स्तर में जो सुधार किए हैं, वे काफ़ी फ़ायदेमंद रहेंगे। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद आप थकान के चंगुल में फँसने से बचे रहेंगे। दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिताएँ। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। नई चीज़ों को सीखने की आपकी ललक क़ाबिल-ए-तारीफ़ है। अगर आप शादीशुदा हैं और आपके बच्चे भी हैं तो वो आज आपसे शिकायत कर सकते हैं क्योंकि आप उनको पर्याप्त समय नहीं दे पाते। जीवन साथी से पूर्णरूपेण सहयोग न मिलने के कारण आप निराश हो सकते हैं।

कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
आज स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। तल्ख़ बर्ताव के बावजूद आपको जीवन-साथी का सहयोग मिलेगा। आज अपने प्रिय से दूर होने का दुःख आपको टीस देता रहेगा। अगर आप सीधा जवाब नहीं देंगे तो आपके सहयोगी आपसे नाराज़ हो सकते हैं। संभव है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। आपको और आपके जीवनसाथी को वैवाहिक जीवन में कुछ निजता की ज़रूरत हे।

मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आज आपकी सबसे बड़ी पूंजी आपकी हँसने-हँसाने की शैली है, अपनी बीमारी को ठीक करने के लिए इसका उपयोग करके देखें। आपको कमीशन, लाभांश या रोयल्टी के ज़रिए फ़ायदा होगा। अपने दिन की योजना सावधानी से तय करें। ऐसे लोगों से बात करें, जो आपकी मदद कर सकते हैं। अपने प्रिय की बेजा मांग के आगे न झुकें। दफ़्तर में आपको पता लग सकता है कि जिसे आप अपना दुश्मन समझते थे, वह दरअसल आपका शुभचिंतक है। आज सोच-समझकर क़दम बढ़ाने की ज़रूरत है- जहाँ दिल की बजाय दिमाग़ का ज़्यादा इस्तेमाल करना चाहिए। अपने जीवनसाथी के साथ प्यार-मुहब्बत के लिए काफ़ी वक़्त मिलेगा, लेकिन सेहत गड़बड़ हो सकती है।



अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व, मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब