Menu
कोटासर की श्री करणी गौशाला में मकर संक्रांति के पर्व पर कामाख्या गौ सेवा मंडल ने गौ वंश को ओढ़ाए 101 कंबल,दानदाताओं ने बढ़ चढ़कर की गौसेवा  |  मोमासर: सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन, 800 लोगों ने कराया उपचार  |  श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में दानदाताओं ने की गौसेवा  |  श्रीडूंगरगढ़ से बड़ी खबरः नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा, 7 किलो अधिक  डोडा पोस्त जब्त  |  अखिल भारतीय किसान सभा की जिला बैठक सम्पन्न, बिजली व बीज विधेयक 2025 के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी  | 

जलदाय विभाग की लापरवाही: बिग्गा बास वार्ड 24 में पेयजलापूर्ति नही होने से वार्ड 23 एंव प्रताप बस्ती में गन्दे पानी की सप्लाई वार्डवासी परेशान

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 13 अक्टूबर 2025

बिग्गा बास वार्ड 24 में पेयजलापूर्ति नहीं होने व 23 में गंदे पानी की सप्लाई से वार्डवासी परेशान

श्रीडूंगरगढ़। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के स्थानीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लापरवाही के चलते कस्बे के बिग्गाबास स्थित वार्ड नंबर 24 में अर्से से पेयजल संकट बना हुआ है। कहने को तो विभाग द्वारा एकांतर जलापूर्ति का नियम बना रखा है लेकिन कर्मचारियों की अनदेखी के कारण सप्ताह में एक बार जलापूर्ती हो रही है।इस संबंध में पूर्व पार्षद मूलचंद स्वामी ने बताया कि वार्ड की इस समस्या को लेकर जलदाय विभाग एवं संपर्क पोर्टल पर लगातार शिकायत दर्ज कराई जा रही है परन्तु विभाग के कम्प्यूटर ऑपरेटर रोज बिना कार्य किए ही समस्या निस्तारण की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर रहे हैं।विभाग द्वारा जलापूर्ति योजना को भी ठेके पर दे रखी है और ठेकेदार इस पर समुचित ध्यान नहीं दे रहा है।उधर वार्ड संख्या 23 में गंदे पानी की आपूर्ति से उपभोक्ता परेशान है वहीं विभाग द्वारा बिना किसी अनुमति के सीसी रोड को जगह जगह से फोड़कर छोड़ दिया है।जिससे जलापूर्ति की समस्या के साथ साथ आवागमन भी अवरूद्ध हो गया है।

जलदाय विभाग की लापरवाही से प्रताप बस्ती में गन्दे पानी की सप्लाई आम लोगों के स्वास्थ्य के साथ हो रहा खिलवाड़ !

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 13 अक्टूबर 2025

कस्बे की प्रताप बस्ती (बिग्गा बास) में रविवार सुबह जलदाय विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। सुबह करीब 6 बजे दी गई जल सप्लाई के दौरान घरों में जो पानी आया, वह अत्यंत दूषित था। पानी में कीड़े-लट्टे तैरते नजर आए और तेज दुर्गंध फैल गई। लोगों का कहना है कि इस गंदे पानी के कारण उनके घरों के कुंडों में पहले से भरा साफ पानी भी खराब हो गया, जिससे पूरा क्षेत्रीय जल अब पीने योग्य नहीं रहा। स्थानीय निवासियों ने जलदाय विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से पानी की गुणवत्ता बेहद खराब आ रही है और इसकी शिकायत कई बार विभाग को दी गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। दूषित पानी से पेट और आंतों के संक्रमण, त्वचा रोग ,टायफाइड जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ सकता हैं। नागरिकों ने प्रशासन से तुरंत जल सैंपल की जांच करवाने, दोषियों पर कार्रवाई करने और प्रभावित क्षेत्रों में स्वच्छ जल की व्यवस्था की मांग की है।

दूषित पानी मे तैरते कीड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब