श्रीडूंगरगढ़ टुडे 13 अक्टूबर 2025
श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में सोमवार को कंचन देवी धर्मपत्नी दिवंगत मनोज कुमार लखोटिया निवासी गंगाशहर प्रवासी सिलीगुड़ी ने गौशाला की गौमाताओं के लिए जल सेवा समर्पित की। सचिव रेवन्त सिंह पड़िहार ने बताया कि लखोटिया परिवार ने गौशाला की गौ माताओं के लिए रू1100/-की पावन राशि भी समर्पित की गौशाला कमेटी ने लखोटिया परिवार का आभार व्यक्त कर ईश्वर से सुख समृद्धि की कामना की।
