श्रीडूंगरगढ़ टुडे 13 अक्टूबर 2025।
श्रीडूंगरगढ़ के राजकीय उप जिला चिकित्सालय में लंबे समय से स्त्री रोग विशेषज्ञ व दंत चिकित्सक के पद रिक्त होने से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र की जनता की इस गंभीर समस्या को लेकर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सामाजिक कार्यकर्ता तुलसीराम चौरड़िया ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीकानेर को पत्र लिखकर शीघ्र नियुक्ति की मांग की है। चौरड़िया ने पत्र में उल्लेख किया कि श्रीडूंगरगढ़ तहसील का यह अस्पताल क्षेत्र का सबसे बड़ा सरकारी चिकित्सालय है, जहाँ प्रतिदिन हजारों मरीज उपचार के लिए आते हैं। लेकिन स्त्री रोग विशेषज्ञ (गायनिक डॉक्टर) और दंत चिकित्सक की अनुपलब्धता के कारण विशेषकर महिलाओं को प्रसव जैसी गंभीर स्थितियों में बीकानेर या अन्य स्थानों की ओर रुख करना पड़ता है, जिससे उन्हें शारीरिक, मानसिक व आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ती है।उन्होंने कहा कि यह स्थिति अत्यंत चिंताजनक एवं जनहित के विपरीत है,उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से आग्रह किया है कि आमजन की सुविधा को देखते हुए दोनों पदों पर तत्काल नियुक्ति की जाए, ताकि क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके।