Menu
सुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ  |  22 अक्टूबर 2025 बुधवार गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकानमाओं के साथ देखें आज का पंचांग व राशिफ़ल सहित विशेष जानकारियां पंडित नरेश सारस्वत रिड़ी के साथ  |  सूरत प्रवासी राम प्रताप गोदारा ने दीपावली के पर्व पर गोसेवकों को यूनिफॉर्म व नगद राशि समर्पित कर व गौवंश को खल चुरी का भोग लगाकर मनाया दीपोत्सव का पर्व  |  शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ  |  हर्षोल्लास के साथ मनाया दीपोत्सव का पर्व लक्ष्मी पूजन कर मांगी खुशहाली, आज भी होगा पूजन, देखें श्रीडूंगरगढ़ सहित प्रवासियों की विशेष फ़ोटो  | 

झंझेऊ में शुरू हुआ श्री क्षत्रिय युवक संघ का 7 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 14 अक्टूबर 2025

श्री क्षत्रिय युवक संघ का सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर रविवार को झंझेऊ गांव के रामसा पीर शिक्षण संस्थान में शुरू हुआ।  संघ के केंद्रीय कार्यकारी गजेन्द्र सिंह आऊ के संचालन  चल रहे इस शिविर में हरियाणा, जयपुर, चुरू,नागौर और बीकानेर संभाग के 85 शिविरार्थी क्षात्र धर्म का माध्यमिक स्तर का प्रशिक्षण ले रहे है।

गजेन्द्र सिंह ने कहा कि “क्षात्र धर्म का पालन हमारा परम उद्देश्य है, इसका व्यावहारिक अभ्यास शिविर में करवाया जा रहा है।”


शिविर में संघ की सामुहिक संस्कारमयी कार्यप्रणाली द्वारा प्रातः काल शंखध्वनि से जागरण कर दिनचर्या प्रारंभ करके योगासन,व्यायाम,ध्यान,मंगलाचरण,प्रार्थना,सहगायन, शारीरिक व बौद्धिक खेलों ,बौद्धिक चर्चाओं व विनोद कार्यक्रमों,तलवार से रात-दिन पहरा देने व सामुहिक हवन आदि कार्यक्रमों से शिविरार्थियों को सामाजिक संस्कारों के साथ साथ त्याग, बलिदान जीवन में उतारने की प्रेरणा दी जा रही है,

शिविर शिक्षण में संभाग प्रमुख रेवंतसिंह जाखासर, गुलाब सिंह आशापुरा, भागीरथ सिंह सेरूणा, हनुवंतसिंह आशापुरा, किशनसिंह गौरीसर,मनोहर सिंह टावरीवाला, कैलाशसिंह ढींगसरी,संदीपसिंह पुंदलसर, भागीरथसिंह विजय सिंह, नरेंद्र सिंह, शिवसिंह झंझेऊ, रेवंतसिंह रणजीतपुरा  शिविर कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

शिक्षण संस्थान के रघुवीर सिंह लखासर ने बताया कि
शिविर व्यवस्था में कल्याण सिंह झंझेऊ, रणवीर सिंह लखासर और ग्रामवासी व्यवस्था संभाल रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब