श्रीडूंगरगढ़ टुडे 15 अक्टूबर 2025
वर्तमान युग में खुश रहना है,
तो अपनी खुशी की वजह खुद बनें।
आत्मा को शान्त रखें, दिमाग को ठण्डा रखें,
क्रोध को त्याग, मौन रखें।
अपनी खुशी की वजह खुद बनें।
ईश्वर परीक्षा ले तो घबराओ मत,
अपना रोना किसी के आगे रोओ मत ।
आगे बढ़ने के लिए तत्पर रहो,
जो कष्ट आये उनको हँसकर सहो।
किसी की बात को दिल से लगाओ मत,
विपरीत परिस्थितियों में घबराओ मत।
दुःख का कारण किसी को बनने मत दो,
अपनी खुशी की वजह खुद बनों।
आपकी आलोचना करने वाले खूब मिलेंगे,
उन आलोचकों से घबराओ मत।
जो उनका काम है वे तो करेंगें,
उनकी बातों का बुरा मानो मत,
अपनी खुशी की वजह खुद बनो।
छोटी-छोटी बातों में खुश होना सीखो,
हर काम को मन से करना सीखो।
हार को हार नहीं चुनौती समझ स्वीकार करो,
खुश रहने का हर हाल में प्रयास करो।
अपनी जिन्दगी की डोर किसी को मत दो,
चलते चलते सबसे मेल मिलाप करों।
अपनी खुशी की वजह खुद बनो ।।
